Rajasthan News: उदयपुर. फर्जी आईएएस बनकर उदयपुर के युवक ने उज्जैन के एक युवक को शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी. आरोपी ने खुद का नकली नाम बताकर मुलाकात की और जयपुर-भोपाल सचिवालय में बातचीत होने का हवाला देकर झांसे में लिया.

पुलिस के अनुसार उज्जैन के आदर्श नगर निवासी फिरोज मोहमद के साथ धोखाधड़ी हुई. फिरोज मोहमद के पास इंद्रराज भारद्वाज नामक व्यक्ति आया और खुद को आईएएस बताकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. नौकरी के लिए 8 लाख रुपए बेगमबाग में अंगारा होटल में लिए. इंद्रराज भारद्वाज के साथ लक्ष्मणप्रसाद शर्मा, मंजूलता जैन, राजीव देशवाल व नाजियानाज भी थे. रुपए देने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर वापस रुपए मांगे तो टालमटोल किया.

बाद में जब इनके बारे में पता किया तो सामने आया कि खुद को आईएएस बताने वाले इंद्रराज भारद्वाज का असली नाम मंसूरी पार्क उदयपुर निवासी आरिफ मोहमद, मंजूलता जैन का असली नाम शमा परवीन पत्नी आरिफ मोहमद निकला. अन्य आरोपी भी उदयपुर के हैं. महाकाल टीआई अजय वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की तो आरोपी इंद्रराज भारद्वाज भिलवाड़ की जेल में बंद है. मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें