Rajasthan News: राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकियों के बाद अब केंद्र सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

नोएडा आवास पर तैनात हुए सीआरपीएफ जवान
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अमित जानी के नोएडा स्थित घर पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गई है। जानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया।
फिल्म को लेकर विरोध, सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज़ पर रोक से किया इनकार
उदयपुर फाइल्स को लेकर विरोध लगातार बढ़ रहा है। इसे एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने और सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाली फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म की रिलीज़ रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी, लेकिन अदालत ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मामला दिल्ली हाईकोर्ट को भेज दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई, फिल्म में हुए 6 बदलाव
फिल्म को लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। विरोध को देखते हुए फिल्म में छह बदलाव किए गए हैं। विजय राज अभिनीत यह फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
वाई श्रेणी सुरक्षा में क्या शामिल होता है
वाई श्रेणी की सुरक्षा में कुल आठ सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं, जिनमें आमतौर पर एक या दो कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल रहते हैं। यह व्यवस्था उन लोगों को दी जाती है जिन्हें गंभीर सुरक्षा खतरा होता है।
पढ़ें ये खबरें
- बैठक, बयान और बवाल! डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना पर FIR, सपा सांसद के पक्ष में उतरा NDA, लेकिन डिंपल की प्रतिक्रिया जुदा
- जन्माष्टमी 2025 पर करें संतान गोपाल यज्ञ, मिलेगा संतान सुख! जानें विधि और महत्व
- अंतर्राज्यीय फॉरेस्ट समन्वय बैठक : हाथी-मानव द्वंद्व, वन अपराध और वन्यजीव संरक्षण पर हुई चर्चा, संयुक्त कार्ययोजना बनाने पर बनी सहमति
- 20 रुपये से कम का IT शेयर बदल सकता है खेल? बोर्ड बैठक में बड़ा ऐलान संभव
- Sunny Deol ने Dalai Lama से की मुलाकात, पोस्ट में लिखा इमोशनल नोट …