Rajasthan News: उदयपुर. उदयपुर आगार को जल्द ही 10 नई अनुबंधित बसें मिलने वाली है. इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा. ये बसें बीएस 6 की मिलेगी, ऐसे में हरिद्वार की बस पुन: शुरू होगी.
वर्तमान में उदयपुर आगार के पास 62 बसें रोडवेज की है, इसके अलावा 14 बसें अनुबंधित है. कुछ माह पूर्व प्रदेश के विभिन्न आगार को अनुबंधित बसें देने की घोषणा हुई थी. कुई आगारों में ये बसें पहुंचने भी लगी है. ऐसे में उमीद है कि जल्द ही उदयपुर आगार को भी नई बसें मिलेंगी.
बीएस 4 की बसें ही
उदयपुर आगार के पास मौजूद 76 बसें बीएस-4 की है. इन बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक है. पर्यावरण की दृष्टि से बीएस-6 बसें उचित रहती है. नई आने वाली अनुबंधित बसों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने बीएस-6 बस की शर्त रखी है. ये 3 बाय 2 की साधारण बसें होंगी. जिन्हें दिल्ली होते हुए हरिद्वार तक संचालित किया जा सकेगा.
लगातार घट रही बसें
उदयपुर डिपो के पास करीब 8 साल पूर्व 135 बसें थी, जो धीरे-धीरे घटकर 76 ही रह गई है. अभी भी पुरानी बसें लगातार कंडम होती जा रही है. ऐसे में आगार के विभिन्न रूटों पर बस सेवा सुचारू रखने के लिए निगम बसों की आवश्यकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Share Market Update: अडानी टोटल गैस समेत कई कंपनियों के शेयर धड़ाम, CNG के बढ़ सकते हैं दाम, जानिए किस-किस में गिरावट…
- ‘लालू यादव की NRI बेटी को कुछ नहीं पता’, ‘चूहा’ को लेकर भिड़े बीजेपी नेता और रोहिणी आचार्य, जानें पूरा मामला?
- दिल्ली को मिलेगा नया कैबिनेट मंत्री, रघुविंदर शौकीन को मिलेगी जिम्मेदारी
- बिहार में प्रदूषण बोर्ड के दावे फेल, कई जिले के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर
- बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में सीएम साय ने NMDC के रवैये पर जताई नाराजगी, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश