Rajasthan News: उदयपुर. उदयपुर आगार को जल्द ही 10 नई अनुबंधित बसें मिलने वाली है. इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा. ये बसें बीएस 6 की मिलेगी, ऐसे में हरिद्वार की बस पुन: शुरू होगी.

वर्तमान में उदयपुर आगार के पास 62 बसें रोडवेज की है, इसके अलावा 14 बसें अनुबंधित है. कुछ माह पूर्व प्रदेश के विभिन्न आगार को अनुबंधित बसें देने की घोषणा हुई थी. कुई आगारों में ये बसें पहुंचने भी लगी है. ऐसे में उमीद है कि जल्द ही उदयपुर आगार को भी नई बसें मिलेंगी.

बीएस 4 की बसें ही

उदयपुर आगार के पास मौजूद 76 बसें बीएस-4 की है. इन बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक है. पर्यावरण की दृष्टि से बीएस-6 बसें उचित रहती है. नई आने वाली अनुबंधित बसों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने बीएस-6 बस की शर्त रखी है. ये 3 बाय 2 की साधारण बसें होंगी. जिन्हें दिल्ली होते हुए हरिद्वार तक संचालित किया जा सकेगा.

लगातार घट रही बसें

उदयपुर डिपो के पास करीब 8 साल पूर्व 135 बसें थी, जो धीरे-धीरे घटकर 76 ही रह गई है. अभी भी पुरानी बसें लगातार कंडम होती जा रही है. ऐसे में आगार के विभिन्न रूटों पर बस सेवा सुचारू रखने के लिए निगम बसों की आवश्यकता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें