Rajasthan News: उदयपुर जिले को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इस ट्रेन के मिलने से जिले के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर में उदयपुर से जयपुर के बीच उदयपुर जयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। बता दें कि इसे लेकर रेलवे ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार एक दिसंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे रवाना हो कर सुबह 6.27 बजे माली, 7.22 बजे चंदेरिया, 8.55 बजे बूंदी, 9.23 बजे कोटा 10.25 बजे सवाई माधोपुर, 11.13 बजे निवाई से होते हुए दोपहर के 12.10 बजे दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी। वापसी में इसी तरह दुर्गापुरा (जयपुर) से दोपहर के 3.45 बजे रवाना होकर यह शाम 4.23 बजे निवाई, 5.05 बजे सवाई माधोपुर 6.10 बजे कोटा, 6.43 बजेबूंदी, 8.20 बजे चंदेरिया, 9.15 बजे मावली और रात के 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
बता दें कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए उदयपुर से जयपुर के बीच अपेक्षाकृत लंबा रूट लिया गया है। ये ट्रेन प्रदेश के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी। सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहरों को यह आपस में जोड़ रही है। आने वाले समय में इसका लाभ आम लोगों के साथ पर्यटकों को भी होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ के लिए ओडिशा से चलेंगी विशेष ट्रेनें, प्रयागराज जाने में होगी सुविधा
- प्रशांत किशोर के प्लान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, PK को निजी जमीन पर भी अनशन की अनुमति नहीं, पंडाल उठा ले गई पुलिस
- SSF जवान के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता का ऐलान, सड़क हादसे में हुई थी मौत
- MP में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती: CM डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा, बोले- जब तक युवा को काम नहीं, तब तक हमें आराम नहीं
- महेश्वर में कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस का तंज, भगवान के दर्शन करने जा रहे या पिकनिक मनाने? BJP बोली- यह कांग्रेस की विधर्मी सरकार नहीं जो IIFA कराए