Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक और फर्जी डिग्री के मामले लगातार सुर्खियों में रहे हैं, और अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने तीन विश्वविद्यालयों को अगले 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ये कार्रवाई फर्जी डिग्री बांटने के बड़े रैकेट के चलते की गई है, जिसमें राजस्थान के कई विश्वविद्यालयों का नाम सामने आया था।

UGC की जांच में यह पाया गया कि OPJS यूनिवर्सिटी चूरू, सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर, और सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनूं ने मानकों का पालन नहीं किया और फर्जी डिग्रियों के कारोबार में शामिल रहे। इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ शिकायतों के बाद UGC ने इनकी जांच की और संतोषजनक जवाब न मिलने पर 5 साल के लिए इन संस्थानों पर रोक लगाने का फैसला लिया।
नए नामांकन पर रोक और डिग्री की जांच
इन विश्वविद्यालयों पर पहले ही राजस्थान सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कोर्स में नए नामांकन पर रोक लगा दी है, और पिछले तीन सत्रों में जारी की गई डिग्रियों की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि इन विश्वविद्यालयों में डिग्रियां 50 हजार से लेकर कुछ लाख रुपये तक में बेची जा रही थीं। इस रैकेट में शामिल दो विश्वविद्यालयों के संस्थापक और डायरेक्टर को एसओजी ने पिछले साल गिरफ्तार भी किया था।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री के बेटे को प्रोटोकॉल देने के चक्कर में नप गए निजी सचिव, सरकार ने पद से हटाया
- नाबालिग के साथ दरिंदगी: मंदिर घूमने गई 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, 5 लोगों ने बनाया हवस का शिकार
- गांजा तस्करी पर DRI रायपुर विंग ने कसा शिकंजा : कार के सीक्रेट चैंबर में छिपकर कर रहे थे गांजा तस्करी, 5 गिरफ्तार
- गोरखपुर को आज कल्याण मण्डपम् की सौगात देंगे सीएम योगी, अल्प और मधध्य वर्ग के लिए होगा शानदार उपहार
- ‘शेर-ए-बिहार’ कहा जाने वाले पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, इनकी राजनीतिक यात्रा दिलचस्प मोड़ों से भरी रही