Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के करधनी (Karni Vihar) इलाके में गुरुवार सुबह अंडरग्राउंड CNG गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तुरंत 9 दुकान (9 Dukan) के आसपास के इलाके को खाली करा दिया और वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए.

सुरक्षा के मद्देनज़र, दमकल गाड़ियां, एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर तैनात की गई है. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुड़ानिया (DCP West Amit Kumar Budania) हालात पर नजर बनाए हुए हैं. टोरेंट कंपनी (Torrent Gas) की पाइपलाइन से गैस तेजी से लीक हो रही है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है.

LPG गैस लीक से मची अफरा-तफरी

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. 9 दुकान (9 Dukan) क्षेत्र में लीकेज होने के कारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. गैस का रिसाव बहुत तेज़ था, जिससे इलाके को खाली कराना पड़ा और सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया.

सिविल डिफेंस (Civil Defense) की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची, साथ ही दमकल और एंबुलेंस को तैनात किया गया. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुड़ानिया (DCP West Amit Kumar Budania) खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर निगरानी रख रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले गोपालपुरा (Gopalpura) स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में गैस रिसाव की वजह से 10 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए थे.

पढ़ें ये खबरें