Rajasthan News: जोधपुर. जोधपुर मंडल के मारवाड़ खारा मारवाड़ बीठड़ी व फलोदी मलार के मध्य पानी भरने से मंगलवार को दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहा. जोधपुर से साबरमती तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार के बाद मंगलवार को भी नहीं चली. बुधवार को साबरमती से चलकर जोधपुर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई. ट्रेन 04809/04810 जोधपुर पोकरण स्पेशल व ट्रेन 14703 जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस 6 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन 04826 जोधपुर-जैसलमेर मंगलवार को रद्द कर दी. ट्रेन 09695/96 मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट मारवाड़ जंक्शन को रद्द किया.

ये ट्रेनें आंशिक रह

ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर स्पेशल मंगलवार को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी. यह ट्रेन जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. ट्रेन 15014 काठगोदाम जैसलमेर 5 अगस्त को काठगोदाम से 6 अगस्त को शाम साढ़े 4 बजे जोधपुर पहुंची. यह जोधपुर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. ट्रेन 15013 जैसलमेर-काठगोदाम 7 अगस्त को जैसलमेर के स्थान पर जोधपुर से चलेगी. यह ट्रेन जैसलमेर-जोधपुर के मध्य आशिक रद्द रहेगी.

ट्रेनें बदले मार्ग से चली

ट्रेन 14707 बीकानेर-दादर 6 अगस्त को बीकानेर से बदले मार्ग लुनी समदड़ी-भीलड़ी-पाटन मेहसाणा होकर चली. ट्रेन संख्या 19108 शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन भावनगर टर्मिनस शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे से प्रस्थान होकर परिवर्तित मार्ग लालगढ़-बीकानेर-मेड़ता रोड जोधपुर-लूणी समदड़ी-भीलड़ी- पाटन- मेहसाणा होकर संचालित की गई. ट्रेन 19224 जम्मू-तवी- गांधीनगर कैपिटल सोमवार को जम्मू तवी से रवाना होकर बदले मार्ग लूनी-समदड़ी-भीलड़ी- पाटन-मेहसाना होकर संचालित की गई. ट्रेन 14801 जोधपुर इंदौर मंगलवार को जोधपुर से रवाना होकर बदले मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित हुई. ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर, काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की गई.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें