Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित विशेष समारोह में प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फ्रांस में कड़ी मेहनत और लगन से काम करें, लेकिन अपनी भारतीय संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहें। देवनानी ने कहा हमारी पहचान हमारे संस्कारों में है। इन्हें अपने घरों में ज़िंदा रखिए। अपनी जड़ों को कभी सूखने न दें।

राजस्थान की प्रगति पर गर्व
देवनानी ने राजस्थान की तेज़ी से बढ़ती उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज राज्य नवाचार, तकनीक, शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी बन रहा है। सौर ऊर्जा, हरित ऊर्जा, पेयजल योजनाएं, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा और डिजिटल ग्राम योजना के माध्यम से राजस्थान नई ऊँचाइयों को छू रहा है। साथ ही स्टार्टअप्स और इनोवेशन के लिए राज्य एक आकर्षक केंद्र बन चुका है।
प्रवासी राजस्थानियों को बताया गौरव
उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान और वैश्विक मंच के बीच एक मजबूत सेतु बताया। उन्होंने कहा आपका अनुभव, कौशल और दृष्टिकोण हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। मीराबाई की भक्ति और महाराणा प्रताप की वीरता हमारी पहचान हैं। आप सभी अपनी जन्मभूमि से जुड़े रहें और इसकी गरिमा बढ़ाएं।
पेरिस में उत्साहपूर्ण कार्यक्रम
इस आयोजन में फ्रांस में बसे डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, उदयपुर सहित विभिन्न जिलों के प्रवासी राजस्थानी, छात्र, व्यवसायी और कलाकार शामिल हुए। दो कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विशेष रंग दिया।
फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने भी देवनानी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जर्मनी में जोरदार स्वागत
अपने यूरोप दौरे के तहत शनिवार को देवनानी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों और ओवरसीज भारतीय संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया। यह यात्रा प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ राजस्थान के संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रवासियों के लिए प्रेरणादायक संदेश
वासुदेव देवनानी का यह संदेश न केवल प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि राजस्थान की प्रगति और सांस्कृतिक गरिमा को भी उजागर करने वाला साबित हुआ। उनके शब्दों ने प्रवासियों में अपनी मातृभूमि के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना को और प्रबल किया।
पढ़ें ये खबरें
- कंपनी ने लगाया बड़ा दांव: 500 करोड़ का IPO जल्द, जानिए पैसा कहां लगेगा
- उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ की बेटी को मिला सम्मान : IPS श्वेता चौबे को मिला मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से मिली पहचान
- Uttarakhand Weather : उत्तरकाशी समेत इन जिलों में आज फिर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयानः बोले- 15 अगस्त को मिली थी कटी-फटी आजादी, तिरंगा इस्लामाबाद पर भी फहराएंगे
- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव: AAP करेगी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का समर्थन