Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित विशेष समारोह में प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फ्रांस में कड़ी मेहनत और लगन से काम करें, लेकिन अपनी भारतीय संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहें। देवनानी ने कहा हमारी पहचान हमारे संस्कारों में है। इन्हें अपने घरों में ज़िंदा रखिए। अपनी जड़ों को कभी सूखने न दें।

राजस्थान की प्रगति पर गर्व
देवनानी ने राजस्थान की तेज़ी से बढ़ती उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज राज्य नवाचार, तकनीक, शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी बन रहा है। सौर ऊर्जा, हरित ऊर्जा, पेयजल योजनाएं, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा और डिजिटल ग्राम योजना के माध्यम से राजस्थान नई ऊँचाइयों को छू रहा है। साथ ही स्टार्टअप्स और इनोवेशन के लिए राज्य एक आकर्षक केंद्र बन चुका है।
प्रवासी राजस्थानियों को बताया गौरव
उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान और वैश्विक मंच के बीच एक मजबूत सेतु बताया। उन्होंने कहा आपका अनुभव, कौशल और दृष्टिकोण हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। मीराबाई की भक्ति और महाराणा प्रताप की वीरता हमारी पहचान हैं। आप सभी अपनी जन्मभूमि से जुड़े रहें और इसकी गरिमा बढ़ाएं।
पेरिस में उत्साहपूर्ण कार्यक्रम
इस आयोजन में फ्रांस में बसे डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, उदयपुर सहित विभिन्न जिलों के प्रवासी राजस्थानी, छात्र, व्यवसायी और कलाकार शामिल हुए। दो कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विशेष रंग दिया।
फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने भी देवनानी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जर्मनी में जोरदार स्वागत
अपने यूरोप दौरे के तहत शनिवार को देवनानी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों और ओवरसीज भारतीय संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया। यह यात्रा प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ राजस्थान के संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रवासियों के लिए प्रेरणादायक संदेश
वासुदेव देवनानी का यह संदेश न केवल प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि राजस्थान की प्रगति और सांस्कृतिक गरिमा को भी उजागर करने वाला साबित हुआ। उनके शब्दों ने प्रवासियों में अपनी मातृभूमि के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना को और प्रबल किया।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : मकर संक्रांति पर CM साय बच्चों के साथ उड़ाएंगे पतंग… बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस करेगी पुलिस थाना का घेराव… तातापानी महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, बलरामपुर-रामानुगंज जिले को 667 करोड़ की मिलेगी सौगात… पढ़ें और भी खबरें
- भारत-पाकिस्तान में टेंशन फिर बढ़ी; आतंकिस्तान ने गुजरात से लगे ‘सरक्रीक’ में तैनात की मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम, नौसेना भी एक्टिव, आखिर मुनीर में मन में क्या है?
- भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा हादसा: भौरी जोड़ के पास 3-4 कारों की आपस में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, ट्रैफिक हुआ जाम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 2029 तक 50 नए स्कूल बनाने की योजना, सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ा, दिल्ली के रैन बसेरों की जर्जर स्थिति पर हाईकोर्ट सख्त, दिल्ली में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, राजघाट बनेगा दिल्ली का नया नाइट लाइफ हब
- मकर संक्रांति के पर्व पर पूरे दिन रहेगा पुण्यकाल, 23 साल बाद एकादशी का महासंयोग, सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

