Rajasthan By Election News: खींवसर विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता जुट रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं।
इस चुनाव में तीन प्रमुख प्रत्याशी मैदान में हैं: बीजेपी से रेवंतराम डांगा, आरएलपी से कनिका बेनीवाल, और कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी। खास बात यह है कि केवल बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा का वोट खींवसर क्षेत्र में है। उन्होंने आज अपने गांव पालड़ी व्यासा में मतदान किया और कहा, “यह चुनाव जनता का है, और जनता ही इसे जीतेगी। खींवसर की जनता विकास के साथ है।” उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

कुल 268 मतदान केंद्र, 12 प्रत्याशी मैदान में
इस उपचुनाव में कुल 268 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। मुख्य मुकाबला बीजेपी के रेवंतराम डांगा, आरएलपी की कनिका बेनीवाल और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी के बीच है।
बता दें कि 2008 से खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल का दबदबा रहा है। 2023 में वे आरएलपी के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन के चलते यह सीट खाली हो गई, जिससे उपचुनाव की जरूरत पड़ी।
पहले 2019 में भी खींवसर में उपचुनाव हुआ था, जिसमें हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल ने जीत हासिल की थी। अब 2024 के उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी से प्रत्याशी हैं। पिछले चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के रेवंतराम डांगा को 2059 वोटों से हराया था।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय
- CG Morning News : CM विष्णुदेव साय आज दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ दौरे पर, प्रदेश में ई-गजट ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, सुधांशु महाराज आज से रायपुर प्रवास पर
- अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड: MP में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
- गोरखपुर दौरे पर CM योगी, कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- Putin India Visit: पुतिन का भारत दौरा आज से, 30 घंटे के लिए इंडिया आ रहे रूस के राष्ट्रपति, जानें दो दिन के दौरे का पूरा शेड्यूल


