Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन यष्टिका आचार्य की जिम में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। 17 वर्षीय यष्टिका जब वेटलिफ्टिंग का अभ्यास कर रही थीं, तभी 270 किलो की रॉड उनके गर्दन पर गिर गई, जिससे उनकी गर्दन टूट गई और वह बेहोश हो गईं।

हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार देर शाम हुए इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यष्टिका को वेट उठाते हुए देखा जा सकता है। अचानक संतुलन बिगड़ने से रॉड उनकी गर्दन पर आ गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई।
ट्रेनर की मौजूदगी में हुआ हादसा
यष्टिका का अभ्यास उनके ट्रेनर की निगरानी में हो रहा था। ट्रेनर ने पहले गिनती गिनी, फिर यष्टिका ने वेट उठाया, लेकिन अत्यधिक वजन के कारण वह संतुलन खो बैठीं और जमीन पर गिर पड़ीं। इस दौरान ट्रेनर भी घायल हो गया।
राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी थीं मेडल
यष्टिका आचार्य प्रतिभाशाली वेटलिफ्टर थीं। उन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड श्रेणी में स्वर्ण पदक और क्लासिक श्रेणी में रजत पदक जीता था।
परिजनों ने नहीं कराई शिकायत दर्ज
बीकानेर के नया शहर थाना अधिकारी के अनुसार, अब तक परिजनों ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यष्टिका के परिवार में उनकी तीन बहनें हैं, जिनमें से एक बहन भी वेटलिफ्टिंग करती हैं।
यह हादसा वेटलिफ्टिंग जगत के लिए एक बड़ा झटका है। यष्टिका जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी की अचानक मृत्यु से पूरे खेल समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
पढ़ें ये खबरें
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी