Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन यष्टिका आचार्य की जिम में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। 17 वर्षीय यष्टिका जब वेटलिफ्टिंग का अभ्यास कर रही थीं, तभी 270 किलो की रॉड उनके गर्दन पर गिर गई, जिससे उनकी गर्दन टूट गई और वह बेहोश हो गईं।

हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार देर शाम हुए इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यष्टिका को वेट उठाते हुए देखा जा सकता है। अचानक संतुलन बिगड़ने से रॉड उनकी गर्दन पर आ गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई।
ट्रेनर की मौजूदगी में हुआ हादसा
यष्टिका का अभ्यास उनके ट्रेनर की निगरानी में हो रहा था। ट्रेनर ने पहले गिनती गिनी, फिर यष्टिका ने वेट उठाया, लेकिन अत्यधिक वजन के कारण वह संतुलन खो बैठीं और जमीन पर गिर पड़ीं। इस दौरान ट्रेनर भी घायल हो गया।
राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी थीं मेडल
यष्टिका आचार्य प्रतिभाशाली वेटलिफ्टर थीं। उन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड श्रेणी में स्वर्ण पदक और क्लासिक श्रेणी में रजत पदक जीता था।
परिजनों ने नहीं कराई शिकायत दर्ज
बीकानेर के नया शहर थाना अधिकारी के अनुसार, अब तक परिजनों ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यष्टिका के परिवार में उनकी तीन बहनें हैं, जिनमें से एक बहन भी वेटलिफ्टिंग करती हैं।
यह हादसा वेटलिफ्टिंग जगत के लिए एक बड़ा झटका है। यष्टिका जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी की अचानक मृत्यु से पूरे खेल समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में बिजनेस का ‘जोश’: BNI रायपुर और रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ ने किया भव्य नेटवर्किंग इवेंट
- भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड समारोह में CM धामी का बड़ा बयान, बोले- ये सम्मान प्रदेश के सवा करोड़ जनता का है, जो ईमानदारी, पारदर्शिता और…
- Mohan Yadav Dubai Visit: अरब संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मिले CM डॉ. मोहन यादव, एनर्जी समिट में शामिल होने का दिया आमंत्रण, बताया क्यों खास है एमपी?
- Mohan Yadav Dubai Visit: दुबई जाकर पहली बात क्या बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, किसे बताया मेहनती? छू लिया सबका दिल
- MP में करणी सेना का हंगामा: कई जिलों में चक्काजाम प्रदर्शन, हरदा में धारा 163 लागू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, उमंग सिंघार ने बताया शर्मनाक