Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के बाद आज गुरुवार को जयपुर में भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत समारोह होना था। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी कि तभी दिल्ली से निर्देश आ गया और यह आयोजन रद्द हो गया। सभी नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली को तलब किया गया है।
बता दें कि इस बैठक का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया जाना था, जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान किया जाना था। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित अन्य प्रमुख नेताओं के भी मौजूद रहने की सूचना थी।
बैठक के उपरांत नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन अब नए फरमान के बाद स्वागत रद्द कर सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सभी नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली में सात जून को प्रस्तावित सांसद दल की बैठक में भाग लेंगे।
इससे पहले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी नवनिर्वाचित सांसदों से फीडबैक लिया था। उन्होंने सांसदों को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने और जनता की सेवा में तत्पर रहने का निर्देश दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा