Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के बाद आज गुरुवार को जयपुर में भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत समारोह होना था। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी कि तभी दिल्ली से निर्देश आ गया और यह आयोजन रद्द हो गया। सभी नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली को तलब किया गया है।
बता दें कि इस बैठक का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया जाना था, जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान किया जाना था। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित अन्य प्रमुख नेताओं के भी मौजूद रहने की सूचना थी।
बैठक के उपरांत नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन अब नए फरमान के बाद स्वागत रद्द कर सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सभी नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली में सात जून को प्रस्तावित सांसद दल की बैठक में भाग लेंगे।
इससे पहले, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी नवनिर्वाचित सांसदों से फीडबैक लिया था। उन्होंने सांसदों को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने और जनता की सेवा में तत्पर रहने का निर्देश दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मुफ्त राशन, 500 में सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली FREE’, दिल्ली में कांग्रेस ने 3 नई गारंटी का किया ऐलान, महंगाई मुक्ति और फ्री बिजली योजना की घोषणा
- Rajasthan News: राजस्थान में 20 जनवरी से शुरू होगा पंचायतों और पंचायत समितियों का पुनर्गठन, जानें पूरी प्रक्रिया
- MahaKumbh 2025: आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, कहा- महाकुंभ एक सभ्यता है, जिससे आपको…
- Jyotish Shastra: हर किसी के लिए शुभ नहीं है कछुए की अंगूठी पहनना, जानिए क्यों…
- Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च की शार्ट सेलिंग, दुनिया भर के इन 7 कंपनियों को नुकसान पहुंचाकर की मोटी कमाई