Rajasthan News: जोधपुर. भगत की कोठी के बाबा रामदेव चौक में शनिवार दोपहर निर्माणाधीन इमारत पर हाइड्रा क्रेन से ईंटें चढ़ाने के दौरान कुछ ईंटें पड़ोस में गिरने से एक छात्र घायल हो गया. इससे मोहल्लेवासियों ने विरोध जताया.

जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव चौक में तीन-चार मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है. दोपहर में क्रेन की मदद से ऊपरी मंजिल पर ईंटें चढ़ाई जा रही थी. इस दौरान क्रेन के बकेट में ईंटें अधिक भरने से कुछ ईंटें पड़ोसी के मकान में गिर गईं. वहां किराए पर रहने वाला बाड़मेर निवासी पवन जाट के सिर पर ईंटें गिरी.

जिससे उसके सिर से खून बहने लग गया. चिल्लाने पर लोग बाहर आए. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके टांके आए. उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. हादसा होने पर मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए और कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाने लगे. एकबारगी काम रोक दिया गया. फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें