Rajasthan News: जयपुर. प्री मानसून की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला और कहीं बारिश हुई तो कहीं बादल छाने के साथ ही आंधी चली. प्रदेश के उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई जिलों में बारिश हुई. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.
इस बीच राजधानी जयपुर में सोमवार को दिनभर तेज धूप और उमस का असर रहा. वहीं शाम को आसमान में बादल छा गए लेकिन बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई. इस बीच जयपुर में दिन का तापमान बढ़कर 43.2 डिग्री दर्ज किया गया वहीं बीती रात का तापमान 30.2 डिग्री रहा.
वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान वनस्थली में 44.6 डिग्री रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन प्रदेश में आंधी बारिश का असर रह सकता है. इस बीच सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालवाड़ सहित कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- एक्शन में मंत्री ओपी चौधरी… गृह निर्माण मंडल के दो अभियंता निलंबित, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई
- 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज
- ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, खुद को AK-47 से मारी गोली, विभाग में मचा हड़कंप
- Odisha News: जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने CM मोहन मांझी से की मुलाकात, राज्य में स्टील उद्योग को विकसित करने पर की चर्चा
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें