Rajasthan News: जयपुर. प्री मानसून की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला और कहीं बारिश हुई तो कहीं बादल छाने के साथ ही आंधी चली. प्रदेश के उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई जिलों में बारिश हुई. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.

इस बीच राजधानी जयपुर में सोमवार को दिनभर तेज धूप और उमस का असर रहा. वहीं शाम को आसमान में बादल छा गए लेकिन बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई. इस बीच जयपुर में दिन का तापमान बढ़कर 43.2 डिग्री दर्ज किया गया वहीं बीती रात का तापमान 30.2 डिग्री रहा.

वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान वनस्थली में 44.6 डिग्री रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन प्रदेश में आंधी बारिश का असर रह सकता है. इस बीच सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालवाड़ सहित कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें