Rajasthan News: मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों में अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से राजस्थान में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। आज बूंदी, बीकानेर, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, जयपुर, राजसमंद, झालवाड़, सवाईमाधोपुर, बारां, टोंक, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में Yellow Alert जारी किया है.
आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। अजमेर और कोटा में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। पाली, अजमेर और भीलवाड़ा में Orange Alert जारी किया है। पाली, अजमेर और भीलवाड़ा में कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश होगी। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
बता दें कि शुक्रवार यानी 10 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली और नीमकाथाना में तेज बारिश के साथ आंधी चली। हनुमानगढ़, उदयपुर, बीकानेर के लूणकरणसर, राजसमंद के नाथद्वारा, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, कोटपूतली, नीमकाथाना में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्थान में तेज आंधी की संभावना है। बारिश की वजह से राजस्थान के कइर्ठ शहरों में 2 से 4 डिग्री तक तापमान में कमी आ सकती है।
राजस्थान में शुक्रवार को भीषण गर्मी का दौर रहा। इस दौरान अजमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रहा। इसी तरह भीलवाड़ा में 43.4, अलवर में 38 डिग्री, जयपुर में 42.6 डिग्री, पिलानी में 41.5 डिग्री, सीकर में 42 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, फलौदी में 46.02 डिग्री, बारां।में 44 डिग्री, बाड़मेर में 45.02, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, जोधपुर में 44.3 डिग्री, बीकानेर में 45.02 डिग्री और गंगानगर में 45.01 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया जाएंगे जेल! गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले में ED को केस चलाने की दी मंजूरी, दिल्ली चुनाव के बीच ‘आप’ को लगा झटका
- गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर: बर्थ वेटिंग रूम की होगी शुरुआत, सेहत का पूरी तरह रखा जाएगा ख्याल, रोजाना 100 रुपये भी मिलेंगे
- Milkipur Assembly By-election : सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद आज भरेंगे नामांकन, भाजपा के चंद्रभान पासवान से लेंगे टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी
- Bihar News: आज पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 जोड़ी फ्लाइट की होगी शुरुआत
- Chhindwara well collapsed: छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा, 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 30 फीट की गहराई में फंसे तीन मजदूर