Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना में तेंदुए के हमले से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद देवासी समाज के सैकड़ों लोग न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। मृतक युवक भेड़पालक था, और उसके परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर पाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में भी मुद्दा उठाया।

प्रशासन के साथ बातचीत के बाद शुक्रवार देर शाम सहमति बनी कि मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इस समझौते के बाद धरना समाप्त हुआ।
50 लाख मुआवजे की थी मांग
घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हुई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जवाई बांध के पास तेंदुए ने युवक पर पीछे से हमला कर उसकी गर्दन पकड़ ली और उसे घसीटने की कोशिश की। पीड़ित के पिता ने शोर मचाया, जिससे तेंदुआ घायल युवक को छोड़कर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सुमेरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने के 15 मिनट के भीतर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद, परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
तेंदुए को पिंजरे में पकड़ा गया
प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) पी. बाला मुरुगन ने बताया कि घटना स्थल के पास लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया था। जांच में पुष्टि हुई कि यही तेंदुआ हमले के लिए जिम्मेदार था। उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।
जवाई क्षेत्र में यह पहला मामला है जब तेंदुए ने किसी इंसान की जान ली है, जिससे देवासी समाज के लोग आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जवाई बांध कंजर्वेशन एरिया तेंदुओं के लिए जाना जाता है, लेकिन इससे पहले वहां कभी मानव पर हमला नहीं हुआ था।
पढ़ें ये खबरें
- Karan Johar ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- विचार जिनसे मैं सहमत हूं …
- रेलवे ने यात्रियों को दिया फेस्टिवल सीजन का तोहफा, ये गरीब रथ अब आरा से होगी रवाना, जानिए नया रूट और टाइमिंग
- ओली के मंत्रियों की पता चल गई सीक्रेट लोकेशन, देश में हालात बिगड़ते ही सेना के हेलिकाप्टर में हो गए थे फरार
- नाबालिग कार चालक ने आरक्षक को घसीटाः कई लोगों को किया चोटिल, लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
- Bihar Election 2025: 13 से 27 सितंबर तक बिहार में BJP का पावर शो, विपक्ष का खेल बिगाड़ेगी मोदी-शाह-नड्डा की तिकड़ी