Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना में तेंदुए के हमले से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद देवासी समाज के सैकड़ों लोग न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। मृतक युवक भेड़पालक था, और उसके परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर पाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में भी मुद्दा उठाया।

प्रशासन के साथ बातचीत के बाद शुक्रवार देर शाम सहमति बनी कि मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। इस समझौते के बाद धरना समाप्त हुआ।
50 लाख मुआवजे की थी मांग
घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में हुई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जवाई बांध के पास तेंदुए ने युवक पर पीछे से हमला कर उसकी गर्दन पकड़ ली और उसे घसीटने की कोशिश की। पीड़ित के पिता ने शोर मचाया, जिससे तेंदुआ घायल युवक को छोड़कर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को सुमेरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने के 15 मिनट के भीतर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद, परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
तेंदुए को पिंजरे में पकड़ा गया
प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) पी. बाला मुरुगन ने बताया कि घटना स्थल के पास लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया था। जांच में पुष्टि हुई कि यही तेंदुआ हमले के लिए जिम्मेदार था। उसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।
जवाई क्षेत्र में यह पहला मामला है जब तेंदुए ने किसी इंसान की जान ली है, जिससे देवासी समाज के लोग आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जवाई बांध कंजर्वेशन एरिया तेंदुओं के लिए जाना जाता है, लेकिन इससे पहले वहां कभी मानव पर हमला नहीं हुआ था।
पढ़ें ये खबरें
- भिलाईवासियों को सीएम साय की बड़ी सौगात, 260 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
- THAR से बाइक सवार को कुचलने वाला गिरफ्तार, GF के साथ पार्टी कर लौट रहा था आरोपी ; वारदात के बाद भाग गया था लुधियाना
- Rajasthan News: मुंबई-भीलवाड़ा में पिता-पुत्र के ठिकानों पर IT, करोड़ों के खुलासे की आशंका
- भाद्रपद अमावस्या 2025: पितरों को तर्पण और दान-पुण्य का सबसे शुभ दिन, जानें तारीख, महत्व और पूजा-विधान…
- Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च