
Rajasthan News: कोटा. चलती ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक अपने चचेरे भाई के साथ कानपुर से सूरत जा रहा था. कोटा स्टेशन पर पानी भरने उतरा था. वापस चढ़ते समय उसका बैलेंस बिगड़ा गया और वो नीचे गिर गया था. इसके बाद उसे जीआरपी ने एमबीएस अस्पताल में लेकर गए. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. परिजनों के आने पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव उन्हें सौंप दिया.

पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान कन्हैया उर्फ अभिषेक (21) निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है. वो गुजरात में काम करता था और डायमंड कटिंग का कार्य करता था. अपने भाई के साथ ट्रेन से जा रहा था. चचेरे भाई आशीष पटेल ने बताया कि कन्हैया के साथ गुजरात में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही गांव आए थे. दोनों छुट्टियों के बाद अवध एक्सप्रेस से कानपुर से सूरत जा रहे थे. कोटा स्टेशन पर कन्हैया पानी भरने उतरा था.
थोड़ी देर बाद ट्रेन चल दी तो कन्हैया ने चलती ट्रेन में पानी की बोतल दे दी और खुद दौड़ता हुआ डिब्बे में चढ़ गया. जनरल डिब्बे में भीड़ ज्यादा थी. धक्का लगने से ट्रेन से नीचे गिर गया. इसके बाद तुरंत चैन खींच कर ट्रेन को रुकवाया और जीआरपी को बुलवाया गया. कन्हैया को घायल हालात में इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को सौंप दिया गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रमजान के पाक महीने में मौलाना ने तोड़ा दम: नमाज के चंद सेकंड बाद थम गई सांसे, जनाजे में उमड़ी भीड़
- MP में कानफोड़ू साउंड सिस्टम पर हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार से मांगा जवाब, HC ने पूछा- तेज आवाज DJ पर प्रतिबंध लगाने क्या कार्रवाई की ?
- सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को दिया धोखा, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बिना जांच पड़ताल के फर्जी कम्पनियों से किया एमओयू
- सहकारी शक्कर कारखाना में ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी, अनियमित भर्ती, वेतन गड़बड़ी और श्रमिक शोषण का आरोप
- MP TOP NEWS TODAY: कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा, कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, उमंग सिंघार को 20 करोड़ का नोटिस, राजकीय स्तर पर मनाया जाएगा भगोरिया उत्सव, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें