Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ली बहादुर गांव में बुधवार रात लगे मेले में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान अपने दोस्त को बचाने के प्रयास में बीच-बचाव करने वाले एक युवक को बर्फ तोड़ने वाले सूआ से सीने में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गईं। मृतक के परिजन और मेव समाज ने इसे मॉब लिंचिंग करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी हैं।

विवाद कैसे भड़का?
खेड़ली बहादुर गांव में ट्रेड फेयर (मेला) आयोजित था। रामबास गांव के कुछ युवा, जिनमें मृतक वकार भी शामिल था, मेला घूमने गए थे। मेले के दौरान कुछ युवकों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना पर विवाद शुरू हो गया। मेले के बाहर मोमोज स्टॉल पर दोनों गुटों के बीच बहस तेज हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
वकार (सेकंड ईयर छात्र, जालूकी स्थित कॉलेज) अपने दोस्त बशीर पर हमला होते देख बीच-बचाव करने लगा। तभी हमलावरों ने बर्फ तोड़ने वाले सूआ (धारदार हथियार) से उसके सीने पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल वकार को तुरंत गोविंदगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए। वकार के साथियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन परिजनों को घटना की जानकारी बाद में मिली। परिजनों ने बताया कि वकार ने घरवालों को मेले जाने की कोई भनक नहीं दी थी। वह दोस्तों के साथ बुधवार को निकला था और गुरुवार सुबह लाश के रूप में घर लौटा।
मेव समाज का आक्रोश: यह हत्या नहीं, मॉब लिंचिंग है
घटना की खबर फैलते ही मेव समाज के लोग आक्रोशित हो गए। मृतक वकार मेव समाज से ताल्लुक रखता था। मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने कहा, यह साधारण हत्या नहीं, बल्कि मॉब लिंचिंग है। 15 से अधिक लोगों ने वकार पर एक साथ हमला किया। गांव में पहले भी मेव समाज के लोगों के साथ मारपीट के मामले हो चुके हैं। आरोपी समुदाय के लोग आए दिन ऐसी हरकतें करते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, मुठभेड़ में DVCM दिलीप और ACM कोसा समेत 4 नक्सली ढेर, कार का कांच तोड़कर उठाईगिरी करने वाले 6 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, खरीदी केंद्र से 17 करोड़ का धान गायब, प्रभारी निलंबित, छत्तीसगढ़ में विवाह पंजीयन हुआ अनिवार्य… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी से की मुलाकात, जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा
- मुजफ्फरपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी
- दर्दनाक सड़क हादसे में 3 छात्र की मौत: कोचिंग से आ रहे नाबालिग की स्कूटी की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, बेटों के शव देख फफक पड़े परिजन
- Bihar Top News 17 january 2026: न्याय की तलाश में भटक रहा परिवार, एक्सीडेंट में दो महिलाओं की मौत, दहेज के लिए हत्या, धूं-धूं कर जला गोदाम, पोस्टर पर फिर सियासत, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


