Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ली बहादुर गांव में बुधवार रात लगे मेले में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान अपने दोस्त को बचाने के प्रयास में बीच-बचाव करने वाले एक युवक को बर्फ तोड़ने वाले सूआ से सीने में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गईं। मृतक के परिजन और मेव समाज ने इसे मॉब लिंचिंग करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी हैं।

विवाद कैसे भड़का?
खेड़ली बहादुर गांव में ट्रेड फेयर (मेला) आयोजित था। रामबास गांव के कुछ युवा, जिनमें मृतक वकार भी शामिल था, मेला घूमने गए थे। मेले के दौरान कुछ युवकों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना पर विवाद शुरू हो गया। मेले के बाहर मोमोज स्टॉल पर दोनों गुटों के बीच बहस तेज हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
वकार (सेकंड ईयर छात्र, जालूकी स्थित कॉलेज) अपने दोस्त बशीर पर हमला होते देख बीच-बचाव करने लगा। तभी हमलावरों ने बर्फ तोड़ने वाले सूआ (धारदार हथियार) से उसके सीने पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल वकार को तुरंत गोविंदगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए। वकार के साथियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन परिजनों को घटना की जानकारी बाद में मिली। परिजनों ने बताया कि वकार ने घरवालों को मेले जाने की कोई भनक नहीं दी थी। वह दोस्तों के साथ बुधवार को निकला था और गुरुवार सुबह लाश के रूप में घर लौटा।
मेव समाज का आक्रोश: यह हत्या नहीं, मॉब लिंचिंग है
घटना की खबर फैलते ही मेव समाज के लोग आक्रोशित हो गए। मृतक वकार मेव समाज से ताल्लुक रखता था। मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने कहा, यह साधारण हत्या नहीं, बल्कि मॉब लिंचिंग है। 15 से अधिक लोगों ने वकार पर एक साथ हमला किया। गांव में पहले भी मेव समाज के लोगों के साथ मारपीट के मामले हो चुके हैं। आरोपी समुदाय के लोग आए दिन ऐसी हरकतें करते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CGPSC Mains Exam Result 2024 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, 3737 अभ्यर्थियों में से 643 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित, देखें परिणाम…
- कोयला घोटाला मामला : पूर्व कलेक्टर के करीबी की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- व्हाइट कॉलर क्राइम देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय हित को पहुंचाता है नुकसान
- खंडवा लव जिहाद मामला: मुख्य आरोपी अरबाज समेत 8 लोग गिरफ्तार, CM डॉ. मोहन ने पीड़ित परिवार के लिए किया 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान
- CM योगी के नेतृत्व में UP को मिली वैश्विक सम्मान, यूनेस्को ने लखनऊ को घोषित किया ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’
- PM मोदी ने सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ आगमन की दी जानकारी, CM साय ने कहा- स्वागत है प्रधानमंत्री…

