जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा की है। राजस्थान के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के नॉन क्रिमिलयर एमबीबीएस स्टूडेंट्स की सरकारी सीटों पर ट्यूशन फीस माफ कर दी गई है।

बता दें कि राज्य में अब तक एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स को फीस माफ की सुविधा थी। सरकार के इस फैसले से गरीब वर्ग के छात्रों को फायदा मिलेगा। सरकार का दावा है कि इससे फीस की संरचना में एकरूपता आने से छात्रों को भी सुविधा होगी।

इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में दो से ज्यादा संतान वाली विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को सरकारी नौकरी दिए जाने पर भी सहमति बनी है। कैबिनेट ने 1 जून, 2002 और इसके बाद 2 से ज्यादा संतानों वाली विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को सरकारी नौकरी के लिए सेवा नियमों में कई तरह के छूट भी दिए जाएंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें