जयपुर. राजस्थान में पटवारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पटवारी भर्ती के लिए पदों की संख्या में 1685 की बढ़ोतरी कर कुल पदों को 2020 से बढ़ाकर 3705 कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जून से 29 जून 2025 तक चलेगी, और परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को होगा।

आवेदन और पात्रता की जानकारी
अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रता मानदंडों की विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक विज्ञप्ति देखी जा सकती है।
पहले स्थगित हुई थी भर्ती
इससे पहले सरकार ने 2020 पदों के लिए पटवारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें 6 लाख 43 हजार 339 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा 11 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन ऐन वक्त पर सरकार ने भर्ती स्थगित कर दी और पदों में वृद्धि की घोषणा की।
पुराने आवेदकों को राहत
नए संशोधित विज्ञापन के साथ आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उनके पहले किए गए आवेदन मान्य रहेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- यूपीवालों सावधान रहना! कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां जमकर बरसेंगे बदरा
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में बन सकता है तगड़ा सिस्टम
- 17 अगस्त महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का चंद्र, बेल पत्र और वैष्णव तिलक से अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 17 August Horoscope : इस राशि के जातकों के नौकरी में बन रहे हैं बदलाव के योग, आए में होगी वृद्धि …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 17 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन