जयपुर. राजस्थान में पटवारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पटवारी भर्ती के लिए पदों की संख्या में 1685 की बढ़ोतरी कर कुल पदों को 2020 से बढ़ाकर 3705 कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जून से 29 जून 2025 तक चलेगी, और परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को होगा।

आवेदन और पात्रता की जानकारी
अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रता मानदंडों की विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक विज्ञप्ति देखी जा सकती है।
पहले स्थगित हुई थी भर्ती
इससे पहले सरकार ने 2020 पदों के लिए पटवारी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें 6 लाख 43 हजार 339 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा 11 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन ऐन वक्त पर सरकार ने भर्ती स्थगित कर दी और पदों में वृद्धि की घोषणा की।
पुराने आवेदकों को राहत
नए संशोधित विज्ञापन के साथ आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उनके पहले किए गए आवेदन मान्य रहेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई
- लाठीचार्ज में दो बीजेपी नेता की मौत! एसओ समेत 6 सस्पेंड, 6 अन्य पर भी हुई कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला