Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस, जो गुटबाजी और आंतरिक कलह से जूझती रही है और हालिया विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई, अब खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में है। आपसी मतभेद की चर्चाओं के बीच बुधवार को जयपुर में एक तस्वीर ने सियासी हलचल बढ़ा दी कांग्रेस के चार बड़े नेता एक साथ बैठे नजर आए।

वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन से पहले की मुलाकात
जयपुर में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कक्ष में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद थे। चारों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया और संगठनात्मक गतिविधियों, राजनीतिक रणनीति और विरोध कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
पायलट ने तस्वीर शेयर कर दिया संदेश
सचिन पायलट ने इस तस्वीर को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया, जो कार्यकर्ताओं के लिए एकजुटता का सीधा संदेश माना जा रहा है। खास बात यह रही कि गहलोत और पायलट, जिनके बीच मतभेद की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, इस बार पास-पास बैठे दिखाई दिए।
गुटबाजी से एकजुटता की ओर
हाल ही में अमीन खान की घर वापसी के बाद पार्टी में नए सिरे से गुटबाजी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन यह तस्वीर संकेत देती है कि कांग्रेस नेतृत्व पुराने मतभेदों को पीछे छोड़ने के मूड में है। पार्टी की यह कोशिश न केवल अंदरूनी तालमेल बढ़ाने की है, बल्कि जनता को यह दिखाने की भी कि कांग्रेस अब एकजुट होकर भाजपा सरकार को चुनौती देने को तैयार है।
पढ़ें ये खबरें
- अयोध्या-काशी की तरह जगमगाएगी कान्हा की नगरी मथुरा, योगी सरकार के विजन-2030 में लिखी विकास की नई पटकथा
- उपचुनाव से पहले ईवीएम स्थानांतरण के दावे को ओडिशा के सीईओ ने किया खारिज
- बिहार में विकास की गूंज, आरजेडी पूरी तरह कन्फ्यूज: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पलटवार
- ‘दल-बदल कानून की जद में निर्मला सप्रे’, याचिकाकर्ता ने पूछा- पार्टी में शामिल नहीं हुई तो BJP का दुपट्टा क्यों डाल लिया?
- अमृतपाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका : NSA मामले की सुनवाई से इनकार, पहले हाईकोर्ट जाने का आदेश
