Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस, जो गुटबाजी और आंतरिक कलह से जूझती रही है और हालिया विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई, अब खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में है। आपसी मतभेद की चर्चाओं के बीच बुधवार को जयपुर में एक तस्वीर ने सियासी हलचल बढ़ा दी कांग्रेस के चार बड़े नेता एक साथ बैठे नजर आए।

वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन से पहले की मुलाकात
जयपुर में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कक्ष में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद थे। चारों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया और संगठनात्मक गतिविधियों, राजनीतिक रणनीति और विरोध कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
पायलट ने तस्वीर शेयर कर दिया संदेश
सचिन पायलट ने इस तस्वीर को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया, जो कार्यकर्ताओं के लिए एकजुटता का सीधा संदेश माना जा रहा है। खास बात यह रही कि गहलोत और पायलट, जिनके बीच मतभेद की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, इस बार पास-पास बैठे दिखाई दिए।
गुटबाजी से एकजुटता की ओर
हाल ही में अमीन खान की घर वापसी के बाद पार्टी में नए सिरे से गुटबाजी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन यह तस्वीर संकेत देती है कि कांग्रेस नेतृत्व पुराने मतभेदों को पीछे छोड़ने के मूड में है। पार्टी की यह कोशिश न केवल अंदरूनी तालमेल बढ़ाने की है, बल्कि जनता को यह दिखाने की भी कि कांग्रेस अब एकजुट होकर भाजपा सरकार को चुनौती देने को तैयार है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : भूमि रजिस्ट्री हुई बेहद आसान, डिजिटल क्रांति से पारदर्शिता और विश्वास की नई मिसाल
- ‘विंध्य में कोरेक्स पर सख्ती करें…’, कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में CM डॉ. मोहन का निर्देश, ड्रग्स पर रोक लगाने के लिए करना है काम, नक्सली समेत इन विषयों पर हुई चर्चा
- सरकारी स्कूल अब स्मार्ट स्कूल में तब्दील : रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डिवास और रोटरी कॉस्मो डिवास फाउंडेशन की अच्छी पहल, जो बच्चे स्कूल आने से हिचकिचाते थे वे अब हंसते हुए आ रहे
- केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और योगी ने किया दक्षिण भारत के संतों की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अनुयायियों को दी बधाई
- CG News : आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार