Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस, जो गुटबाजी और आंतरिक कलह से जूझती रही है और हालिया विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर हो गई, अब खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में है। आपसी मतभेद की चर्चाओं के बीच बुधवार को जयपुर में एक तस्वीर ने सियासी हलचल बढ़ा दी कांग्रेस के चार बड़े नेता एक साथ बैठे नजर आए।

वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन से पहले की मुलाकात
जयपुर में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कक्ष में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद थे। चारों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया और संगठनात्मक गतिविधियों, राजनीतिक रणनीति और विरोध कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
पायलट ने तस्वीर शेयर कर दिया संदेश
सचिन पायलट ने इस तस्वीर को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया, जो कार्यकर्ताओं के लिए एकजुटता का सीधा संदेश माना जा रहा है। खास बात यह रही कि गहलोत और पायलट, जिनके बीच मतभेद की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, इस बार पास-पास बैठे दिखाई दिए।
गुटबाजी से एकजुटता की ओर
हाल ही में अमीन खान की घर वापसी के बाद पार्टी में नए सिरे से गुटबाजी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन यह तस्वीर संकेत देती है कि कांग्रेस नेतृत्व पुराने मतभेदों को पीछे छोड़ने के मूड में है। पार्टी की यह कोशिश न केवल अंदरूनी तालमेल बढ़ाने की है, बल्कि जनता को यह दिखाने की भी कि कांग्रेस अब एकजुट होकर भाजपा सरकार को चुनौती देने को तैयार है।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

