Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से राजस्थान की सियासत में उबाल आ गया है। एक बाद एक विपक्षी दलों के नेता केजरीवाल के सपोर्ट में सामने आए हैं।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस गिरफ्तारी को ‘तानाशाही कदम’ बताया तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नेतृत्व करने वाली सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करवाना यह इंगित कर रहा है कि आने वाले लोकसभा के आम चुनावों से पहले केन्द्र सरकार ED, Income Tax और अन्य स्वतंत्र संस्थाओं का जमकर दुरुपयोग करने वाली है. जैसा कि वो विगत दो -तीन वर्षो से करती आ रही है! इस तरह एक मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी करवाना संवैधानिक व्यवस्था का अपमान है, और केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार अपने निम्नतम स्तर पर आ गई है। लेकिन इतिहास इस बात का साक्षी है की तानाशाहो की सत्ता भी जनमानस के आगे नतमस्तक हुई है! देश की जनता को मत की चोट से ऐसे तानाशाहो को जवाब देने की जरूरत है!

ये खबरें भी जरूर पढ़ें