Rajasthan Politics: शनिवार को राजस्थान के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठनात्मक चुनाव 2024 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष तक निर्धारित कर दी है।

इसके अलावा, जिलाध्यक्ष के लिए 45 से 60 वर्ष तक की आयु सीमा तय की गई है। इस बदलाव के बाद कई पदाधिकारी, जो मंडल अध्यक्ष बनने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, अब नए नियमों के तहत इस रेस से बाहर हो गए हैं।
यह बदलाव संगठन के भीतर लंबे समय से काम कर रहे कई कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है, और उनके चेहरे पर निराशा की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगठन पर्व जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में जिला संगठनात्मक चुनाव प्रभारी और सहप्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला के दौरान यह लक्ष्य रखा गया कि 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटी का चयन सर्वसम्मति से किया जाए। इसके बाद, 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों के चयन के लिए मंडल पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और सह अधिकारी क्लस्टर पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से राय लेकर जिलाध्यक्ष के नाम का चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रदेश चुनाव प्रभारी की अनुमति से पूरी होगी, और इसके बाद ही सभी जिलों में BJP के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Tansen Samaroh 2025: संगीतधानी ग्वालियर की फिजाएं सुरों की बारिश से होंगी सराबोर, CM डॉ. मोहन यादव आज करेंगे 101वें तानसेन संगीत समारोह का शुभारंभ
- मुजफ्फरपुर में 17 लाख की लूट के बाद पुलिस तीन संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, तेज की जांच, SP का दावा, जल्द होगा खुलासा
- Durg-Bhilai News Update: बीएसपी के अधिकारी व ठेकेदार मुचलके पर रिहा… सीएसवीटीयू बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा 24 से… ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर होगी 20 को महफिल-ए-कव्वाली… 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
- 3 बार पहली ही गेंद पर छक्का… बना डाला अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, Team India के विस्फोटक बैटर के कमाल से दुनिया हैरान!
- Share Market Today: बाजार खुलते ही टूटे Sensex-Nifty, जानिए मार्केट क्रैश होने की वजह…


