Rajasthan Politics: शनिवार को राजस्थान के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठनात्मक चुनाव 2024 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष तक निर्धारित कर दी है।

इसके अलावा, जिलाध्यक्ष के लिए 45 से 60 वर्ष तक की आयु सीमा तय की गई है। इस बदलाव के बाद कई पदाधिकारी, जो मंडल अध्यक्ष बनने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, अब नए नियमों के तहत इस रेस से बाहर हो गए हैं।
यह बदलाव संगठन के भीतर लंबे समय से काम कर रहे कई कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है, और उनके चेहरे पर निराशा की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगठन पर्व जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में जिला संगठनात्मक चुनाव प्रभारी और सहप्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला के दौरान यह लक्ष्य रखा गया कि 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटी का चयन सर्वसम्मति से किया जाए। इसके बाद, 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों के चयन के लिए मंडल पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और सह अधिकारी क्लस्टर पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से राय लेकर जिलाध्यक्ष के नाम का चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रदेश चुनाव प्रभारी की अनुमति से पूरी होगी, और इसके बाद ही सभी जिलों में BJP के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर असमंजस : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के स्थगन का हुआ निर्णय, इधर शिक्षा विभाग ने कहा- तय समय पर होगा आयोजन
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान

