Rajasthan Politics: पाली जिले के सादड़ी कस्बे में एक भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, “मैडम, आप दोबारा सीएम बन जाओ, यह आपके ही हाथ में है।” इस पर वसुंधरा राजे ने दोनों हाथ दिखाते हुए जवाब दिया, “क्या मेरे हाथ में है?” कार्यकर्ता उनकी बात ठीक से नहीं समझ पाए, लेकिन वसुंधरा ने मुस्कुराते हुए फिर से कहा, “क्या मेरे हाथ में है?” और हंसी में बात बदल दी। कार्यकर्ता ने तुरंत जवाब दिया, “आपके ही हाथ में है।”

दरअसल, वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के बाली कस्बे के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं। समारोह में नव दंपती को आशीर्वाद देने के बाद, उनके काफिले ने सादड़ी में कुछ देर रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और उनका स्वागत स्वीकार किया।
सादड़ी कस्बे के आखरिया चौक पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। यहां एक बुजुर्ग महिला ने वसुंधरा राजे का हाथ पकड़कर उनके कान में कुछ कहा, जिससे वे मुस्कुराईं। इसके बाद, भाजपा कार्यकर्ता ने उनसे दोबारा मुख्यमंत्री बनने का अनुरोध किया।
सादड़ी भाजपा मंडल के मंत्री अनिल बोहरा ने कहा कि जब वसुंधरा राजे सादड़ी पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि राजे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहिए। वसुंधरा ने हंसते हुए कहा, मैं जनता के साथ हूं, लेकिन मुख्यमंत्री बनाना राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का काम है।
वहीं, वसुंधरा राजे के सादड़ी पहुंचने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री अचला राम मेघवाल भी वहां पहुंचे। अचला राम, जो भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में राज्य मंत्री रहे थे, ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जन सुराज के डर से सड़क पर नेता’, वोट अधिकार यात्रा पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, हसनपुर को तेजप्रताप का गढ़ बताने पर कही ये बात
- जीव-सृष्टि को बचाना है तो हमें नेट जीरो की तरफ जाना होगा… सीएम योगी ने किया ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन एवं सम्मिश्रण सुविधा का शुभारंभ
- ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में कराए गए भर्ती, समर्थकों में चिंता का माहौल
- धर्मांतरण को लेकर बवाल! ईसाई प्रार्थना सभा पर विवाद, हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का लगाया आरोप, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
- आपदा पीड़ित लोगों तक लगातार पहुंचाई जा रही सहायता, समय पर जरूरी सामाग्री पहुंचा रहा प्रशासन