Rajasthan Politics: पाली जिले के सादड़ी कस्बे में एक भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, “मैडम, आप दोबारा सीएम बन जाओ, यह आपके ही हाथ में है।” इस पर वसुंधरा राजे ने दोनों हाथ दिखाते हुए जवाब दिया, “क्या मेरे हाथ में है?” कार्यकर्ता उनकी बात ठीक से नहीं समझ पाए, लेकिन वसुंधरा ने मुस्कुराते हुए फिर से कहा, “क्या मेरे हाथ में है?” और हंसी में बात बदल दी। कार्यकर्ता ने तुरंत जवाब दिया, “आपके ही हाथ में है।”

दरअसल, वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के बाली कस्बे के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं। समारोह में नव दंपती को आशीर्वाद देने के बाद, उनके काफिले ने सादड़ी में कुछ देर रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और उनका स्वागत स्वीकार किया।
सादड़ी कस्बे के आखरिया चौक पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। यहां एक बुजुर्ग महिला ने वसुंधरा राजे का हाथ पकड़कर उनके कान में कुछ कहा, जिससे वे मुस्कुराईं। इसके बाद, भाजपा कार्यकर्ता ने उनसे दोबारा मुख्यमंत्री बनने का अनुरोध किया।
सादड़ी भाजपा मंडल के मंत्री अनिल बोहरा ने कहा कि जब वसुंधरा राजे सादड़ी पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि राजे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहिए। वसुंधरा ने हंसते हुए कहा, मैं जनता के साथ हूं, लेकिन मुख्यमंत्री बनाना राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का काम है।
वहीं, वसुंधरा राजे के सादड़ी पहुंचने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री अचला राम मेघवाल भी वहां पहुंचे। अचला राम, जो भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में राज्य मंत्री रहे थे, ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
पढ़ें ये खबरें
- TODAY WEATHER: एमपी में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
- ब्रिटेन के राजा चार्ल्स से मिले पीएम मोदी, भेंट किया खास गिफ्ट
- MP Morning News: भोपाल में CT स्कैन-MRI सेवाओं का होगा लोकार्पण, गुना जाएंगे CM डॉ मोहन, रामकृष्ण कुसमरिया ने संभाला पदभार, नशे के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज
- Bihar Monsoon : बिहार में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 19 जिलों में ऑरेंज और 19 में येलो अलर्ट जारी
- यूपीवासी अलर्ट हो जाओ! प्रदेश के इन इलाकों में बरसेंगे इंद्रदेव, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां होगी बारिश…