Rajasthan Politics: कांग्रेस ने की 17 और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा, देखें पूरी लिस्टराजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।
इन्हें मिली नियुक्ति
अजमेर नोर्थ विधानसभा के ब्लाक अजमेर नोर्थ ए से वाहीद मोहम्मद, अजमेर नोर्थ बी शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर साउथ ए से निर्मल बैरवाल, अजमेर साउथ बी से पवन ओड़, पुष्कर से संजय जोशी, रूपनगढ़- जीवनराम भाकर, मुंडावर- अखिलेश कौशिक, गंगापुर सिटी- सुरेंद्र स्वामी, गंगापुर ग्रामीण- सचिन शरद, अंबर-राधेश्याम मीना, रामपुरा डाबरी- बाबूलाल बुनकर, चौमू वेस्ट- गिरिराज देवंदा, हवामहल- अरुण शर्मा, जलमहल-जावेद सेठी, उदयपुरवाटी- बाबूलाल सैनी, लूणी के मंडोर से कैलाश मेघवाल और सोजत ब्लाॅक अध्यक्ष- भंवर सिंह।
आपको बता दें कि प्रदेश में बनाए गए 400 ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की घोषणा में कांग्रेस को ढाई साल से ज्यादा का वक्त लग गया। बीते 3 महीनों में पार्टी को 400 में से 367 ब्लॉक अध्यक्ष मिले, मगर इनकी नियुक्ति भी 6 बार में हुई। आज जारी की गई नई सूची में 25 सितंबर को समानांतर बैठक के चलते कारण बताओ नोटिस पाने वाले मंत्री महेश जोशी के विधानसभा हवामहल में भी दोनों ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विधानसभा उदयपुरवाटी में एक ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप
- IND Vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO