
Rajasthan Politics: कांग्रेस ने की 17 और ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा, देखें पूरी लिस्टराजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।

इन्हें मिली नियुक्ति
अजमेर नोर्थ विधानसभा के ब्लाक अजमेर नोर्थ ए से वाहीद मोहम्मद, अजमेर नोर्थ बी शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर साउथ ए से निर्मल बैरवाल, अजमेर साउथ बी से पवन ओड़, पुष्कर से संजय जोशी, रूपनगढ़- जीवनराम भाकर, मुंडावर- अखिलेश कौशिक, गंगापुर सिटी- सुरेंद्र स्वामी, गंगापुर ग्रामीण- सचिन शरद, अंबर-राधेश्याम मीना, रामपुरा डाबरी- बाबूलाल बुनकर, चौमू वेस्ट- गिरिराज देवंदा, हवामहल- अरुण शर्मा, जलमहल-जावेद सेठी, उदयपुरवाटी- बाबूलाल सैनी, लूणी के मंडोर से कैलाश मेघवाल और सोजत ब्लाॅक अध्यक्ष- भंवर सिंह।
आपको बता दें कि प्रदेश में बनाए गए 400 ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की घोषणा में कांग्रेस को ढाई साल से ज्यादा का वक्त लग गया। बीते 3 महीनों में पार्टी को 400 में से 367 ब्लॉक अध्यक्ष मिले, मगर इनकी नियुक्ति भी 6 बार में हुई। आज जारी की गई नई सूची में 25 सितंबर को समानांतर बैठक के चलते कारण बताओ नोटिस पाने वाले मंत्री महेश जोशी के विधानसभा हवामहल में भी दोनों ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की विधानसभा उदयपुरवाटी में एक ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खत्म हुई सागौन की लकड़ी की ऑफलाइन नीलामी: 1 करोड़ 30 लाख में नीलाम हुई 758 लॉट लकड़ी, कई जिलों से शामिल हुए व्यापारी
- ‘हेमंत कटारे फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष’, भूपेंद्र सिंह को कटारे ने बताया पागल, दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग हुई तेज, जानिए क्या कहा?
- कब हटाई जाएगी औरंगजेब की क्रब? महाराष्ट्र के मंत्री ने बताई तारीख, बोले- हटाते समय पत्रकारों को…
- सूने घरों में चोरी का खुलासा : पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर चोर, 20 लाख का जेवर बरामद
- बर्थडे पार्टी में बवाल हो गयाः DJ के धुन पर चले लाठी-डंडे, 2 महिला और 1 पुरुष का फटा सिर, जानिए पूरा मामला