Rajasthan Politics: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के मिशन 25 का सपना साकार होना मुश्किल लग रहा है। दरअसल शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उतरने का ऐलान कर दिया है।

रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उन्हें कई ऑफर किये मगर दोनों के बीच बात नहीं बनी। जिसके बाद ही रविंद्र भाटी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस फैसले पर उनके समर्थक भी काफी उत्सुक दिखाई दिए।

बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने के अहम फैसले को लेकर पहले सर्व समाज की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद ही भाटी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि 21 लाख वोटर, 2600 बूथ, 1 महीने का वक्त, मैं मेरा सबकुछ दांव पर लगा रहा हूं। हिम्मत और ताकत बन सको तो हाथ खड़े करो। जिसके बाद समर्थकों ने रविंद्र दिल्ली जाएगा के नारे लगाए। इसी के साथ ही रविंद्र भाटी ने ऐलान किया है कि वह 4 अप्रैल को नामांकन भरने जाएंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें