Rajasthan Politics: राजस्थान में ‘वोट चोरी’ को लेकर सियासी घमासान और तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगने के चुनाव आयोग के कदम को पूरी तरह मूर्खतापूर्ण और बेतुका बताया है।

गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी ने संसद में दावा किया था कि देशभर में मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है और करोड़ों वोट चोरी हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इसके ठोस सबूत मौजूद हैं। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने राहुल को पत्र लिखकर या तो अपने आरोप के समर्थन में शपथ पत्र देने या फिर “झूठे आरोप” लगाने के लिए देश से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा।
गहलोत ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा राहुल गांधी ने सारे तथ्य और सबूत जनता के सामने रख दिए हैं। पूरा देश देख चुका है कि मतदाता सूची में हेरफेर के जरिए वोट चोरी हो रही है। यह ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर सीधा हमला है। आयोग की यह मांग सिर्फ अपनी इज्जत बचाने का प्रयास लगती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग से पारदर्शिता दिखाने की अपील करते हुए कहा कि डिजिटल मतदाता सूची को तुरंत सार्वजनिक किया जाए, ताकि राजनीतिक दल और आम जनता उसका खुद ऑडिट कर सकें। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरी और निष्पक्ष मतदाता सूची स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की बुनियादी शर्त है।
गहलोत ने राहुल गांधी के इस अभियान का समर्थन करते हुए जनता से जुड़ने की अपील भी की यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस या राहुल गांधी की नहीं है, बल्कि हर उस नागरिक की है जो लोकतंत्र में विश्वास करता है। आइए, मिलकर इस मांग को मजबूत करें।
पढ़ें ये खबरें
- CIFF 2025 के समापन समारोह में फिल्म फेस्टिवल की अहमियत पर बोले Annu Kapoor, कहा- ज्यादा ध्यान देने की जरूरत …
- ‘भारत चमचमाती मर्सडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा डंपिंग ट्रक…’, अमेरिका की धरती से इंडिया के खिलाफ जहर उगलते-उगलते सच बता गए PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर
- CG Crime News : मुंबई से नशीली टैबलेट सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और बैंक पासबुक जब्त
- Asia Cup 2025: कौन करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग? रेस में शामिल हैं ये 5 धुरंधर
- देख रहे हो जी, कईसे घोषणा हो रहा है? तेजस्वी का सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप, कहा- ई सब लोग हमार आइडिया चुराने लगे है…