Rajasthan Politics: जयपुर. कांग्रेस के पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जनजागरण अभियान के आगाज पर भाजपा ने पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आरोप लगाया है कि यह मुद्दा झूठ की नींव पर रखा गया.
उन्होंने मीडिया के सामने विधानसभा में इस वर्ष 23 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण का हवाला देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2051 तक इस परियोजना को पूरा करने की बात कही और चुनाव के समय ही अभियान के नाम पर प्रदेशवासियों को गुमराह कर रही है.
जब 28 साल में ही प्रोजेक्ट पूरा करने की मंशा है तो फिर अभी यह दिखावा क्यों? कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी इसी दिखावे का किरदार बने हैं. राठौड़ ने कहा कि गहलोत प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग तो कर रहे हैं, लेकिन शायद वे नहीं जानते कि 75 प्रतिशत डिपेंडेबिलिटी पर ही यह संभव है. मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही राजस्थान को एनओसी देने पर आपत्ति जताई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड