Rajasthan Politics: जयपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ईआरसीपी के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगी. इस प्रोजेक्ट से जुड़े 13 जिलों मैं छोटी-बड़ी सभाएं करेगी. पहली सभा 16 अक्टूबर को बारों में होगी, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित करेंगे. दूसरी सभा 20 अक्टूबर को दौसा के सिकराय में होगी, जिसे प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी.

इन 13 जिलों के लिए यात्रा बारां से शुरू होगी, फिर सभी जिलों में जाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर केंद्र सरकार ने वादाखिलाफी की है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि, अभियान की शुरुआत से पहले सभी 13 जिलों के जिला प्रभारी, प्रभारी महासचिव व विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी सचिव शुक्रवार को क्षेत्रों में जाकर जन-जागरण अभियान चलाएंगे. 15 अक्टूबर को सभी मंडलों में विरोध जताएंगे. दो कमेटियां बनाई खरगे और प्रियंका की सभाओं के लिए पार्टी की ओर से दो कमेटियां बनाई गई हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें