Rajasthan Politics: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ का दोबारा चुना जाना तय हो गया है। शनिवार सुबह 11 बजे उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की जाएगी, क्योंकि इस पद के लिए उनके अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

शर्मा और राजे बने प्रस्तावक
मदन राठौड़ ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उनके प्रस्तावक रहे। पार्टी के चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जानकारी दी कि कुल पांच नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें सभी में मदन राठौड़ का नाम शामिल था।
विजय रूपाणी के अनुसार, शुक्रवार शाम 4:30 बजे नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई, और मदन राठौड़ इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शनिवार सुबह 11 बजे उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा होगी।
राष्ट्रीय परिषद सदस्य भी होंगे चयनित
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही राजस्थान से 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का भी चयन किया जाएगा। ये सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करेंगे। पार्टी हाईकमान ने राज्य प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि विजय रूपाणी चुनाव अधिकारी के रूप में पूरी प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मदन राठौड़ निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे, क्योंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है।
पढ़ें ये खबरें
- दो गुजराती बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं, दूसरे चरण के मतदान से पहले बोले तेजस्वी – वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी
- नारी का अपमान बर्दाश्त नहीं.. असम की हिमंता कबीनेट बहुविवाह को लेकर बनाएगी कानून, 7 साल की जेल का प्रावधान
- MP में राहुल गांधी को मिली 10 पुशअप की सजा: प्रशिक्षण शिविर में 20 मिनट देर से पहुंचे थे, ट्रेनिंग हेड से पूछा- मुझे क्या करना होगा?
- Today’s Top News : कुएं में मिले मासूम भाई-बहन के शव, 6 महीने से फरार सूदखोर वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, टोनही का आरोप लगाकर मारपीट करने वाले ASI समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार; 1 की मौत, मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से 9 मजदूर घायल… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण का रण थमा, अब जनता के वोट से तय होगी सत्ता की दिशा
