Rajasthan Politics News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले सियासत तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को माउंट आबू दौरे पर आ रहे हैं।

बता दें उनका यह प्रवास कार्यक्रम एक दिन पहले ही अचानक बना। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के सर्वोदय संगम नेतृत्व के 10 दिवसीय शिविर के अंतिम दिन शिविर में शिरकत करेंगे। सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी नेतृत्व निर्माण कर रही है।

माउंट आबू में चल रहे सर्वोदय संगम शिविर में देशभर से 45 कांग्रेसजन प्रशिक्षण ले रहे हैं। सर्वोदय संकल्प के जरिए कांग्रेस पार्टी प्रतिभागियों को देश, राजनीति, दुनिया की शहरी, समाज एवं स्वयं की राजनीति की अध्यक्षता के लिए तैयार किया जाता है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी प्रदेश में चार बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। उसके बाद सिरोही में विकास कार्य के कार्यक्रम में शामिल होंगे। माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विजिट करने के साथ ही आबूरोड में एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें