Rajasthan Politics News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस ने 49 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आर्ब्जवरों के नामों का ऐलान किया है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को यह लिस्ट जारी की है।
जानें किन्हें मिली मिली जिम्मेदारी?
सादुलशहर से सुखवंत सिंह बराड़, गंगानगर से राजवंत कौर, करणपुर से गुरपाल सिंह, संगरिया से राजकवल प्रितपाल लक्की, भाद्र से महेंद्र सिंह नेगी, बीकानेर पश्चिम से ज्योति रौतेला, रतनगढ़ से अलका पाल, खेतड़ी से हंजला उस्मानी, खंडेला से मदन लाल, सवाई माधोपुर से युकूब सिद्दीकी, कोटा दक्षिण से जीतेन्द्र सरस्वती, लाडपुरा से राजपाल बिष्ट, रामगंजमंडी से शांति प्रसाद भट्ट, मंडल से महेश प्रताप राणा, भीलवाड़ा से नसीम कुरेशी, माण्डलगढ़ से नीरज त्यागी, चोमू से निकिता चतुवेर्दी, फुलेरा से मीनू वर्मा, अम्बर से कमलेश चौधरी और हवामहल से निकिता चतुर्वेदी, विद्याधर से टीना चौधरी, सिविल लाइंस से मंजीत कुमार शर्मा, आदर्श नगर से किक्की संधू, मालवीय नगर से किकी संधू, सांगानेर से टीना चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई है।
इसी के साथ ही उदयपुर से कांता शर्मा, तिजारा से जेबा खान, बहरोड़ से सुषमा यादव, अलवर शहरी से रेखा चौहान, टोंक से प्रतिपाल कौर बडला, पुष्कर से सीमा जोशी, अजमेर उत्तर से सीमा जोशी, जैतारण से भूपेन्द्र राणा, सोजत (अ.जा.) से इन्द्रपाल विर्क, पाली से नरेश कुमार, बाली से मोहम्मद जिया, सुमेरपुर से मुनीश प्रवेश राणा, आहोर से राजीव श्योराण, जालोर (अ.जा.) से सज्जन गैबीपुर, भीनमाल से सुधाकर नागपुर, सांचौर से जीतेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा से गौरव शर्मा, गोगुन्दा (अजजा) से अविनाश झा, झाड़ोल (अजजा) से परितोष त्रिपाठी, उदयपुर ग्रामीण (अजजा) से बसंत राणा, उदयपुर से कांता शर्मा, मावली से कृष्णा जून, सलूम्बर (अजजा) से दीपक जगदेव, डूंगरपुर (अजजा) से वनराज सिंह, चोरासी (एसटी) से राजू पारगी को ऑब्जर्वर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maha Kumbh 2025 : हजार अश्वमेध यज्ञ, 100 वाजपेय यज्ञ और एक लाख बार पृथ्वी की परिक्रमा के बराबर होता एक कुंभ स्नान का फल
- आबकारी टीम पर हमला: शराब माफिया ने एसआई की रिवाल्वर और कारतूस छीनी, बदमाशों ने बरसाए पत्थर और डंडे, जान बचाकर भागी टीम
- शिक्षक है या शैतानः छात्र के साथ टीचर का अमानवीय सलूक, जूते से इतना मारा कि चमड़ी उधड़ गई
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी, 2-3 डिग्री की तापमान में होगी वृद्धि, बलरामपुर और अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
- UP Weather Update : प्रदेश में होगा मौसम का डबल अटैक, और गिरेगा पारा, बारिश के भी आसार