Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के साथ ही राजस्थान में अब तक 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला तय हो गया है।

कांग्रेस की दूसरी सूची में पांच में से चार उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दो महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाया है। हाल ही में आरएलपी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर से प्रत्याशी बनाया है। वहीं झालावाड़-बांरा में एक बार फिर उर्मिला जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है। उर्मिला पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी हैं। पिछला चुनाव भी वे लड़ी थी, लेकिन हार गई।

इन सीटों की तस्वीर हुई साफ

  • बीकानेर- अर्जुनराम मेघवाल Vs गोविंदराम मेघवाल
  • जोधपुर- गजेंद्रसिंह शेखावत Vs करण सिंह उचियारड़ा
  • जालोर- लुंबाराम चौधरी Vs वैभव गहलोत
  • चूरू- देवेंद्र झाझड़िया Vs राहुल कस्वां
  • अलवर- भूपेंद्र यादव Vs ललित यादव
  • भरतपु-र रामस्वरूप कोली Vs संजना जाटव
  • उदयपुर- मन्नालाल रावत Vs ताराचंद मीणा
  • चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी Vs उदयलाल आंजना
  • पाली- पीपी चौधरी Vs संगीता बेनीवाल
  • बारां-झालावाड़ दुष्यत सिंह Vs उर्मिला जैन भाया
  • बाड़मेर- कैलाश चौधरी Vs उम्मेदराम बेनीवाल

ये खबरें भी जरूर पढ़ें