
Rajasthan Politics: राजस्थान में सचिन पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा आज 11 मई से शुरू होने जा रही है। इन 5 दिनों में सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और जनता से संवाद कायम करेंगे।
बता दें कि इस यात्रा के लिए पायलट द्वारा जारी जारी पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीरों को जगह दी गई है। मगर इस बैनर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरों को शामिल नहीं किया गया है।

125 किलोमीटर की यात्रा करेंगे पायलट
बता दें सचिन पायलट ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई है। सीएम को इस संबंध में कई बार पत्र लिखा, मगर कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने 11 मई से जन संघर्ष पदयात्रा शुरू किए जाने की घोषणा की थी। पायलट आज अजमेर के आरपीएससी से पैदल मार्च शुरू करेंगे। यह यात्रा 5 दिन में 125 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए 15 मई को राजधानी जयपुर में समाप्त होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सिम्स में इंजेक्शन लगाने के बाद गर्भवती महिला का गर्भपात, हाईकोर्ट ने कहा – सरकार क्या कर रही… स्वास्थ्य सचिव से शपथ पत्र पर मांगा जवाब
- CM डॉ. मोहन सिंचाई परियोजना का करेंगे लोकार्पण, 100 गांवों के किसानों को मिलेगी सुविधा
- सीएस राधा रतूड़ी की अधिकारियों को दो टूक, कहा- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं
- 3 महीने बाद होगी सीएम ऑनलाइन समाधान बैठक, CM डॉ. मोहन कई अधिकारियों के खिलाफ दे सकते हैं कार्रवाई के निर्देश
- जब गुरु से मिलने पहुंच गए CM डॉ. मोहन: माथे पर टीका लगाकर लिया आशीर्वाद, प्रोफेसर बोले- मेरा शिष्य प्रदेश का मुख्यमंत्री, साधना सफल हुई…