Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राजेंद्र राठौड़ को अपना नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। वहीं, सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बीजेपी मुख्यालय में बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।
बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद से यह पद खाली था। राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ता को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। भाजपा ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।
बता दें कि इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। राजेंद्र राठौड़ 7वीं बार विधायक हैं। वर्तमान में वह चूरू विधानसभा से विधायक हैं। राजेंद्र राठौड़ बीएससी, एमए और लॉ डिग्री होल्डर हैं। वे विधानसभा में बेबाकी से मुद्दा उठाने के लिए जाने जाते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मैप की गलती या प्रशासन की? Google Map देख यूपीपीएस प्रारंभिक परीक्षा देने पहुंचे 2 अभ्यर्थी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं दे पाए एग्जाम
- महाकुंभ में होगा आस्था और ‘अर्थ’ का संगम : मेले के इर्द गिर्द घूमेगी प्रयागराज की अर्थव्यवस्था, व्यापारियों में दिख रहा खासा उत्साह
- बाबा साहेब अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान पर सियासत, फूलोदेवी ने कहा – भाजपा की संविधान और दलित विरोधी मानसिकता उजागर, माफी मांगे अमित शाह
- जिससे चल रहा था जमीनी विवाद, उसी के घर के सामने महिला ने की खुदकुशी
- दीवार तोड़कर घर में घुसी कार: पहले स्कूटी को मारी टक्कर, बाल बाल बचे पिता-पुत्री