Rajasthan Politics: सचिन पायलट के अल्टीमेटम को कांग्रेस ने दरकिनार कर दिया है। पायलट ने अपने आंदोलन के जरिए जो मांगे उठाई उससे कांग्रेस संगठन नाराज है। सचिन पायलट के अल्टीमेटम के बावजूद कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें चर्चा के लिए नहीं बुलाया और न ही किसी प्रकार की समझाइस दी। दूसरी तरफ खड़गे ने राजस्थान के सीएम अशोल गहलोत और डोटासरा को कल दिल्ली बुलाया है।
बता दें कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी इन दिनों राजस्थान के दौरे पर है। रंधावा ने मीडिया के साथ चर्चा में कहा कि सचिन पायलट ने कर्नाटक चुनाव से पहले जन संघर्ष यात्रा कर गलत किया। इससे मैसेज अच्छा नहीं गया। रंधावा ने साफ कहा कि पायलट को गंजेंद्र सिंह शेखावत के संजीवनी घोटाले की भी जांच की मांग करनी चाहिए थी। रंधावा ने यह तक भी कह दिया कि कांग्रेस किसी को निकालती नहीं है। जो कांग्रेस छोड़कर गए है। उनका हश्र सभी के सामने है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर दिल्ली में 24 मई को बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को बुलाया गया है। बता दें कि दिल्ली में इसी सप्ताह 24, 25 या 26 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी राज्यों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान भी शामिल होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 जिलों के रद्द होने पर आंदोलन की तैयारी
- Guna Borewell Rescue Complete: गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला गया, अस्पताल के लिए हुए रवाना
- पॉवर सेंटर : बादाम… झटका… ग्रहण… फेरबदल… असमंजस… – आशीष तिवारी
- Rajasthan Weather Update: मावट की बारिश के बाद अब घने कोहरे की मार, IMD ने 22 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
- Raipur Crime : राजधानी में देर रात मिली अज्ञात युवक की लाश, शरीर पर कई चोट के निशान…