
Rajasthan Politics: सचिन पायलट के अल्टीमेटम को कांग्रेस ने दरकिनार कर दिया है। पायलट ने अपने आंदोलन के जरिए जो मांगे उठाई उससे कांग्रेस संगठन नाराज है। सचिन पायलट के अल्टीमेटम के बावजूद कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें चर्चा के लिए नहीं बुलाया और न ही किसी प्रकार की समझाइस दी। दूसरी तरफ खड़गे ने राजस्थान के सीएम अशोल गहलोत और डोटासरा को कल दिल्ली बुलाया है।

बता दें कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी इन दिनों राजस्थान के दौरे पर है। रंधावा ने मीडिया के साथ चर्चा में कहा कि सचिन पायलट ने कर्नाटक चुनाव से पहले जन संघर्ष यात्रा कर गलत किया। इससे मैसेज अच्छा नहीं गया। रंधावा ने साफ कहा कि पायलट को गंजेंद्र सिंह शेखावत के संजीवनी घोटाले की भी जांच की मांग करनी चाहिए थी। रंधावा ने यह तक भी कह दिया कि कांग्रेस किसी को निकालती नहीं है। जो कांग्रेस छोड़कर गए है। उनका हश्र सभी के सामने है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर दिल्ली में 24 मई को बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को बुलाया गया है। बता दें कि दिल्ली में इसी सप्ताह 24, 25 या 26 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी राज्यों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान भी शामिल होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओडिशा के इन जिलों में तेज़ हवाएँ और बारिश होने की संभावना
- बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग: सड़क पर उतरा आदिवासी समाज, फोन पर महिला से की थी अश्लील बातें
- Suspended : विधानसभा में गलत जानकारी देने पड़ा भारी, वन मंडल अधिकारी समेत 5 निलंबित, देखें आदेश
- जमीन ने उगली लाशः नहर किनारे रेत में दफ्न मिली महिला की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
- यहां की महिलाएं होती हैं सबसे ज्यादा शक्की, ‘मर्दों की बेवफाई’ देखने करती ये काम, जान कर उड़ जाएंगे आपके होश