Rajasthan Politics: राजस्थान में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है। पार्टी की हिदायत के बावजूद कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने जयपुर शहीद स्मारक में अपना मौन धारण शुरू कर दिया है। बता दें कि शाम 4 बजे तक पायलट का मौन जारी रहेगा।

पायलट का आरोप है कि सीएम अशोक गहलोत वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों पर खामोश हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के इस कदम से कांग्रेस पार्टी के अंदर सियासी हलचल बढ़ गई है। इस मामले में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की भी प्रतिक्रिया आई है। रंधावा ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी करार दिया है।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दो टूक कहा है कि मैं उनके साथ था मगर उन्होंने मुझसे कोई चर्चा नहीं की। अगर सचिन पायलट को कोई समस्या है तो पार्टी के प्लेटफॉर्म पर उसकी चर्चा हो सकती है। बता दें कि पायलट ने जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह 10 बजे से अपना अनशन शुरू किया है।

बता दें कि रविवार को सचिन पायलट ने मीडिया के सामने कहा था कि वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए। मगर सत्ता में आने के बाद भी सीएम ने कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएम अशोक गहलोत को दो पत्र भी लिखे थे। उनसे पत्र के जरिए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने की गुजारिश की थी। कांग्रेस के नेता सचिन पायलट के मुताबिक पहला लेटर 28 मार्च 2022 को और दूसरा लेटर 2 नवंबर 2022 को लिखा था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें