Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ अलवर पहुंचे धारीवाल ने कांग्रेस नेता जुबेर खान के परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। मीडिया से बातचीत के दौरान धारीवाल ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा, मैं फिर से कह रहा हूं, राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। यहां बड़े-बड़े वीर पैदा हुए हैं।

धारीवाल का बयान बना था चर्चा का विषय
गहलोत सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संदर्भ में शांति धारीवाल का यह बयान पहले भी सुर्खियों में रहा था। भाजपा ने इस बयान की कड़ी आलोचना की थी, इसे महिलाओं की सुरक्षा से जोड़कर देखा गया। बुधवार को अलवर में मीडिया द्वारा पुराने बयान पर सवाल पूछने पर धारीवाल ने दोबारा कहा, “राजस्थान मर्दों का प्रदेश है।”
भाजपा पर निशाना, कहा- भजन-कीर्तन करने वाली कंपनी
इसके अलावा, धारीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की “पावर कट” हो चुकी है। उन्होंने राजस्थान की सात खाली विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत बताते हुए कहा कि नतीजे स्पष्ट कर देंगे कि जनता का रुख क्या है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास ना कोई विज़न है और ना ही काम करने की सोच। धारीवाल ने भाजपा को “भजन-कीर्तन करने वाली कंपनी” कहकर आलोचना की।
सीपी जोशी ने जताया शोक
कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने जुबेर खान के निधन को पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि जुबेर खान के निधन से पार्टी और समाज को अपूरणीय नुकसान हुआ है।
भाजपा के सवालों पर धारीवाल का जवाब
शांति धारीवाल ने अपने राजस्थान मर्दों का प्रदेश वाले बयान को फिर से दोहराते हुए कहा कि यहां वीर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा, भाजपा मुझसे क्या कहलवाना चाहती है, मुझे नहीं पता। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर भाजपा ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Top News 10 September 2025: सीएम फेस नहीं होंगे तेजस्वी, नेपाल के 10 कैदी भारत में पकड़ाए, पटना में रेप, बीजेपी ने बनाई नई टीम, कैमूर में बसपा का बजा बिगुल, नीतीश की पुलिस चला रही लाठियां, किसान नेता ने सरकार को घेरा,कांग्रेस नेताओं की होगी बड़ी रैलियां, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- आज तू जीत गई मैं हार गया… मरते हुए प्रेमी के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे बचाई जान
- Asia Cup 2025: भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, सिर्फ 27 गेंद में टी-20 मैच खत्म
- CG News : दहेज हत्या मामले में सास-ससुर बरी, हाईकोर्ट ने आरोप साबित नहीं होने पर निरस्त किया ट्रायल कोर्ट का आदेश
- W W W W: 1 साल बाद टीम लौटते ही छा गया ये स्टार, कातिलाना गेंदबाजी से तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड