Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने DOIT में घूसकांड के मामले में भाजपा द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने संजीवनी घोटाले पर कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इथोपिया समेत कई जगहों पर जमीनें खरीदी है।

इस योजना में ढाई लाख लोगों के पैसे डूब गए, प्रस्ताव पास करना है तो संजीवनी के खिलाफ पास करो, गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल से ड्रॉप करो, SOG ने मुल्जिम मान लिया है’ ‘इनके परिवार को भी मुल्जिम मान लिया है।

बता दें कि इस मामले में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। इस मामले को लेकर सतीश पूनिया ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भी लिखा खा। आज राजधानी जयपुर में राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर PCC में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से चर्चा की।

सीएम गहलोत ने कहा ‘हम डिस्टर्ब नहीं होने वाले, इनके पास कोई इश्यू नहीं है, ये घबराए हुए है, देश में सबसे अधिक छापे राजस्थान में डाल रहे है, IAS, IPS, RAS, RPS को भी पकड़ रहे हैं। प्रदेश का ACB डिपार्टमेंट का शानदार काम कर रहा है, बीजेपी शासित राज्यों में लूट मची हुई है। किसी भी उद्यमी से पूछ लें, भाजपा वाले 10 फीसदी रिश्वत लेते है, जनता तय करेगी कि किसको सत्ता में लाना है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें