Rajasthan Politics: उदयपुर दौरे पर पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आज देश को कांग्रेस की विचारधारा की सबसे ज्यादा जरूरत है।

गहलोत ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, आयोग का काम शिकायत पर जांच करना है, लेकिन जब वोट चोरी पर सवाल पूछा जाता है तो जवाब भाजपा देती है। उन्होंने मौजूदा हालात को अराजक बताया।
गहलोत ने जाति और धर्म के आधार पर बढ़ते ध्रुवीकरण पर चिंता जताई और कहा कि कांग्रेस की सोच ही सभी धर्म, जाति और भाषाओं को साथ लाकर देश को मजबूत बना सकती है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के एक कार्यक्रम में गहलोत ने बताया कि राजस्थान शायद देश का पहला राज्य है जहां शांति और अहिंसा विभाग बनाया गया। उनके कार्यकाल में हर ब्लॉक में 50 से 150 लोगों को गांधी विचारधारा पर प्रशिक्षण दिया गया, जो अब इसे नई पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन समिति की बैठकों के जरिए युवाओं को गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचित कराया जा रहा है। आइंस्टीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, भविष्य में शायद लोगों को विश्वास भी न हो कि गांधी जैसा कोई व्यक्ति इस धरती पर था।
पढ़ें ये खबरें
- गूगल मैप ने उतारा घाट : Google Maps ने ‘थार’ को घाट की सीढ़ियों पर भेज दिया! श्रद्धालुओं और ड्राइवर की जान पर बन आई, देखें VIDEO
- CG Crime : कार सवार युवकों ने किया युवती का अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस हिरासत में चार आरोपी
- IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान: दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों में लगेंगे 200 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन
- Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला
- Sports News Update : नीरज चोपड़ा ने नए कोच के साथ शुरू की प्री-सीजन ट्रेनिंग… नजमुल के ‘पैसे वापस करो’ वाले बयान पर भड़के क्रिकेटर… न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से भी वॉशिंगटन सुंदर आउट… कोपा डेल रे के रियल मैड्रिड उलटफेर का शिकार… रायपुर में IND-NZ टी-20 मैच का टिकट लेने उमड़ी भीड़

