Rajasthan Politics: राजस्थान में पेपरलीक और करप्शन के खिलाफ जारी सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा अंतिम चरण में है। यह यात्रा आज महापुरा मोड़ से शुरू होकर एक ही फेज में समाप्त हो जाएगी। अजमेर रोड पर 11 बजे से पायलट की सभा रखी गई है। ऐसी कयास है कि इस सभा में पायलट अपने अगले सियासी कदम की घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि पायलट ने 11 मई को अजमेर के आरपीएससी के पास से जनसंघर्ष यात्रा की शुरूआत की थी। आज यह यात्रा पांच दिन में 125 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जयपुर पहुंची है। पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट की यात्रा में उठाए गए बीजेपी राज के करप्शन के मामले में सियासत अब और तेज हो सकती है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता का कहना है कि यह यात्रा युवाओं के भविष्य के लिए है। सभा में युवाओं को जुड़ना है। जनसंघर्ष यात्रा किसी के खिलाफ नहीं है, यह यात्रा करप्शन के खिलाफ है।

जनसंघर्ष यात्रा के आज अंतिम दिन सबकी निगाहें पायलट की सभा पर टिकी हैं। बता दें कि इस सभा में अधिकांश युवाओं को ही बुलाया गया है। ऐसे में इस सभा में युवाओं के बीच वह आगे की रणनीति के बारे में संकेत जरूर दे सकते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें