
Rajasthan Politics: दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया है कि भाजपा राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी और जीत का अंतर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से कहीं अधिक होगा।
बता दें कि शाह ने रविवार को सीकर में सीएम भजनलाल शर्मा और पार्टी उम्मीदवार एवं दो बार के सांसद स्वामी सुमेधानंद के साथ एक रोड शो भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,‘‘ आजादी के बाद कांग्रेस ने समाज को बांटने का काम किया है। कांग्रेस ने समाज में चार नासूर पैदा किए हैं भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और आतंकवाद। जबकि मोदी ने देश को इन सभी नासूरों से मुक्ति दिलाई है” उन्होंने कहा, देश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास भविष्य के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है जबकि मोदी के पास 50 साल का दृष्टिकोण है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जाति की राजनीति करते हैं।
बता दें कि सीकर लोकसभा सीट के तहत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा का कब्जा है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे और सीकर उन 12 सीट में शामिल है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सुप्रीम कोर्ट ने 40 साल बाद सुनाया फैसला; रेप साबित करने के लिए प्राइवेट पार्ट पर चोट जरूरी नहीं
- Champions Trophy 2025: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने अपने बधाई संदेश में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, आप भी पढ़े
- खून से सड़क हुई लाल : ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया युवक, मौके पर तोड़ा दम
- CG Morning News: विधानसभा बजट सत्र का 10वां दिन आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा… सीएम साय छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर समिट में होंगे शामिल… आयुर्वेदिक कॉलेज में स्वर्णप्राशन और बाल रक्षा किट का किया जाएगा वितरण…पढ़े और भी खबरें…
- MP Weather Update: सूरज की गर्मी लगी चुभने, पारा पहुंचा 35 के पार, जानें कैसा है मौसम का हाल