Rajasthan Politics: दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया है कि भाजपा राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी और जीत का अंतर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से कहीं अधिक होगा।

बता दें कि शाह ने रविवार को सीकर में सीएम भजनलाल शर्मा और पार्टी उम्मीदवार एवं दो बार के सांसद स्वामी सुमेधानंद के साथ एक रोड शो भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,‘‘ आजादी के बाद कांग्रेस ने समाज को बांटने का काम किया है। कांग्रेस ने समाज में चार नासूर पैदा किए हैं भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और आतंकवाद। जबकि मोदी ने देश को इन सभी नासूरों से मुक्ति दिलाई है” उन्होंने कहा, देश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास भविष्य के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है जबकि मोदी के पास 50 साल का दृष्टिकोण है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जाति की राजनीति करते हैं।

बता दें कि सीकर लोकसभा सीट के तहत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में से पांच पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा का कब्जा है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे और सीकर उन 12 सीट में शामिल है जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें