Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा जोर पकड़ रही है। जब दिसंबर 2023 में सरकार बनी थी, तब भजनलाल मंत्रिमंडल में वसुंधरा राजे समर्थकों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी। कई वरिष्ठ विधायकों को मंत्री पद से वंचित रखा गया था। अब वसुंधरा राजे की हालिया सक्रियता और दिल्ली दौरे के कारण इन चर्चाओं ने और अधिक गति पकड़ ली है।

दिल्ली दौरे पर CM भजनलाल और वसुंधरा राजे
सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को दोनों नेता भाजपा के आलाकमान और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में राजस्थान भाजपा के संगठन, बोर्ड्स और मंत्रिमंडल फेरबदल जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
बढ़ी सियासी हलचल
हाल ही में जयपुर में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद राजे की दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात ने सियासी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है। यह माना जा रहा है कि आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल में राजे समर्थक विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
संभावित बदलाव और नए चेहरे
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कई नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों को उनकी काबिलियत के अनुसार पद मिलने की उम्मीद है। वसुंधरा राजे की सिफारिश और पार्टी के भीतर चल रही रणनीति इस फेरबदल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में पढ़ाई ,लिखाई दवाई ,कमाई की पीएम मोदी को करनी चाहिए बात, घुसबैठिया, घुसबैठिया से ने करें बात, नीतीश से कहा अस्पतालों के जानने चाहिए हालात
- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का खुद भ्रमण करें और जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाएं… सीएम ने विधायकों से किया आग्रह
- Odisha News: नशीला पदार्थ पीकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार…
- भारत-पाक मैच पर सियासत गरमाई, CM भगवंत मान और हरभजन सिंह ने उठाए बड़े सवाल
- बालाघाट में डबल मर्डर! कमरे में खून से लथपथ मिला पति-पत्नी का शव, इलाके में सनसनी