Rajasthan Politics: आचार संहिता के लगते ही फोन टैपिंग मामला फिर गरमा गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि लोकेश शर्मा को आज 10 अक्टूबर को सुबह 11 पूछताछ के लिए दिल्ली के रोहिणी नगर दफ्तर में हाजिर होना है।
यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है और कल बुधवार 11 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होनी है। इससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा तो तलब किया है।
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसी के साथ पांचों राज्यों में आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लगते ही सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच का नोटिस मिला है।
वहीं लोकेश शर्मा का कहना है कि दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाने का क्या कारण है। बता दें कि दिल्ली पुलिस अब तक 4 बार उनसे पूछताछ कर चुकी है।
सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा को विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें कांग्रेस सेंट्रल वार रूम का को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बता दें कि लोकेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट से टिकट की भी मांग रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शिक्षक है या शैतानः छात्र के साथ टीचर का अमानवीय सलूक, जूते से इतना मारा कि चमड़ी उधड़ गई
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी, 2-3 डिग्री की तापमान में होगी वृद्धि, बलरामपुर और अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
- UP Weather Update : प्रदेश में होगा मौसम का डबल अटैक, और गिरेगा पारा, बारिश के भी आसार
- MP Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटों में शीतलहर से बढ़ेगी ठंड, जबलपुर-नर्मदापुरम समेत इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
- BIG NEWS : AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस