Rajasthan Politics: आचार संहिता के लगते ही फोन टैपिंग मामला फिर गरमा गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि लोकेश शर्मा को आज 10 अक्टूबर को सुबह 11 पूछताछ के लिए दिल्ली के रोहिणी नगर दफ्तर में हाजिर होना है।
यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है और कल बुधवार 11 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होनी है। इससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा तो तलब किया है।
आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसी के साथ पांचों राज्यों में आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लगते ही सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच का नोटिस मिला है।
वहीं लोकेश शर्मा का कहना है कि दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाने का क्या कारण है। बता दें कि दिल्ली पुलिस अब तक 4 बार उनसे पूछताछ कर चुकी है।
सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा को विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें कांग्रेस सेंट्रल वार रूम का को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बता दें कि लोकेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट से टिकट की भी मांग रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र