![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार ने ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ को लेकर अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। सोमवार को राज्य की 49 नगर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति के साथ सरकार ने इस दिशा में स्पष्ट संकेत दिए हैं। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन निकायों के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नए बोर्ड के गठन तक प्रशासकों की नियुक्ति की गई है।
पंचायत चुनाव के साथ निकाय चुनाव कराने की योजना
माना जा रहा है कि सरकार अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों के साथ इन निकायों के चुनाव भी करवाने की योजना बना रही है। इसके लिए शहरी विकास और आवास विभाग (UDH) ने विधि विभाग को प्रस्ताव भी भेजा था। अब कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासकों की नियुक्ति इस योजना को आगे बढ़ाने का कदम माना जा रहा है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/image-85.png)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/image-85.png)
UDH मंत्री का बयान
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राजस्थान में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ हर हाल में लागू किया जाएगा। उन्होंने हाल ही में बयान दिया कि सरकार का उद्देश्य सभी निकायों और पंचायतों में एक साथ चुनाव कराना है। राजस्थान में कुल 291 नगर निकाय और 7,000 पंचायतें हैं, जहां एक साथ चुनाव करवाने पर विचार किया जा रहा है।
अध्यादेश लाने की संभावना
चर्चा है कि राजस्थान सरकार इस नीति को लागू करने के लिए अध्यादेश ला सकती है। इससे ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ की दिशा में बड़ा कदम उठाने की संभावना और बढ़ गई है।
पढ़ें ये खबरें
- जहां-जहां पड़े राहुल-प्रियंका गांधी के कदम, वहां मिली करारी हार, दोनों ने 58 रैलियां की, इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशियों को करना पड़ा हार का सामना
- स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने क्रिकेट मैच का आयोजन, निगम प्रशासन इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच हुआ मुकाबला, रन बनने पर एक पौधारोपण का लिया संकल्प
- Global Investors Summit-2025: उद्योगपतियों ने GIS में स्टॉल लगाने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा- इंदौर से अब तक ढाई हजार से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
- बिल्डर की दबंगई: जेसीबी से गिराई कॉलोनी की दीवार, रहवासियों में आक्रोश, पुलिस ने दर्ज की FIR
- CM साय का ऐतिहासिक रोड शो: मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने की अपील, कहा- नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जिताकर बनाएं ट्रिपल इंजन सरकार