Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से 14 जिले ऐसे हैं, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
31 जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अलर्ट के अनुसार अजमेर, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जालौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार इन जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (अनुमानित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा बूंदी, कोटा, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों के आसपास हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
इसी के साथ ही अगर पिछले 24 घंटों के मौसम के हालात की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश दौसा में 144.0 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा सिरोही के रियोदर में 133.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 123 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आज सोमवार 26 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती हैं.
ये खबरें भी पढ़ें
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत