जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने सेवानिवृत्त परिचालकों के लिए बड़ी राहत भरी योजना शुरू की है. बस संचालन को बेहतर बनाने और यात्रीभार बढ़ाने के उद्देश्य से रोडवेज प्रशासन ने “स्पाय योजना” लागू की है, जिसके तहत रिटायर्ड कंडक्टरों को दोबारा संविदा पर नियुक्त किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत चयनित परिचालकों को हर महीने 18 हजार रुपए का निश्चित वेतन मिलेगा, साथ ही यात्रीभार के आधार पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

रोडवेज प्रशासन के अनुसार प्रदेश के 34 डिपो में सेवानिवृत्त परिचालकों की संविदा नियुक्ति की जाएगी. इस संबंध में रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने प्रत्येक डिपो में नियुक्त किए जाने वाले परिचालकों की संख्या तय करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. योजना के तहत यदि कोई परिचालक पूरे महीने 100 प्रतिशत यात्रीभार बनाए रखता है तो उसे 4 हजार रुपए अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाएगा, जबकि 91 से 99 प्रतिशत यात्रीभार रहने पर 2 हजार रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त मिलेंगे.

बेहतर रिकॉर्ड वालों को मिलेगी प्राथमिकता

कोटा डिपो के मुख्य प्रबंधक अजय कुमार मीणा ने बताया कि सेवानिवृत्त परिचालकों को दोबारा लेने के निर्देश मिल चुके हैं. चयन प्रक्रिया में उन्हीं परिचालकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका सेवाकाल के दौरान यात्रीभार अच्छा रहा हो और जिनकी कार्यशैली संतोषजनक रही हो. रोडवेज का उद्देश्य अनुभवी और भरोसेमंद कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपना है.

उन्होंने बताया कि चयनित परिचालकों को कार्यभार ग्रहण करने से पहले 15 हजार रुपए की सुरक्षा राशि और 20 हजार रुपए एटीएम मशीन के लिए जमा करने होंगे. यह राशि अनुबंध की शर्तों के तहत रखी जाएगी. रोडवेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की शिकायत या कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित परिचालक का अनुबंध तत्काल समाप्त किया जा सकेगा.

अनुभव से बढ़ेगा यात्रीभार

रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि स्पाय योजना का मुख्य उद्देश्य घाटे में चल रही बस सेवाओं को सुधारना, यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और राजस्व में बढ़ोतरी करना है. सेवानिवृत्त परिचालकों के लंबे अनुभव का लाभ उठाकर यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इस योजना से जहां रिटायर्ड कर्मचारियों को अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा, वहीं राजस्थान रोडवेज की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है.

इन डिपो को मिली स्वीकृति: फैक्ट फाइल

उत्तर राजस्थान

डिपोसंख्या
आबूरोड7
अजमेर4
अजयमेरू5
अलवर10
अनूपगढ़5
श्रीगंगानगर8
हनुमानगढ़9
बीकानेर9
चूरू3
झुंझुनूं5
सीकर11
सरदारशहर11

मध्य राजस्थान

डिपोसंख्या
भीलवाड़ा9
बूंदी7
चित्तौड़गढ़10
डीडवाना6
नागौर10
पाली10
राजसमंद6
टोंक7
कोटपूतली7

दक्षिण राजस्थान

डिपोसंख्या
बांसवाड़ा5
डूंगरपुर7
उदयपुर15
फालना3
फलोदी6
जालोर5
शाहपुरा3
वैशाली नगर10

हाड़ौती क्षेत्र

डिपोसंख्या
बारां6
कोटा7
धौलपुर5
ब्यावर8
जोधपुर11