स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में आज का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच खेला गया, जयपुर में खेला गया मुकाबला दोनों ही टीम के लिए मस्ट विन मैच था, जहां राजस्थान की टीम ने कोहली की कप्तानी वाली टीम को 30 रन के अंतर से हरा दिया.
राजस्थान ने जीता मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के सामने 165 रन का टारगेट रखा था, जो बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन जिस तरह से आरसीबी की बल्लेबाजी ऑर्डर थी आसानी से इस टारगेट को चेज किया जा सकता था, लेकिन कहते हैं न क्रिकेट का रोमांच तो यही है यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है, जो आज के इस मुकाबले में देखने को मिला, इस मस्ट विन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. और पूरी टीम 19.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से जरूर एबी डिविलियर्स ने 35 गेंद में 53 रन की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, विराट कोहली 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए, पार्थिव पटेल 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए, मोइन अली 1 रन, मंदीप सिंह 3 रन बनाकर आउट हो गए, और इस तरह से पूरी बल्लेबाजी ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गई, जिसके चलते इस टीम को 30 रन से करारी शिकस्त मिली, और इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ में अभी बनी हुई है.
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स की ओर से श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, कृष्णप्पा गौतम ने भी शानदार गेंदबाजी की, विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया, गौतम ने 2 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट लिया, लाफलिन, उनादकट को 2-2 विकेट मिले, 1 विकेट ईशान सोढ़ी ने हासिल किया. और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आरसीबी के बल्लेबाजों को 134 रन पर ही ढेर कर दिया.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए, राजस्थान रॉयल्स की ओर से राहुल त्रिपाठी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 58 गेंद में 80 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी में राहुल ने 3 सिक्सर और 5 चौके लगाए, इसके अलावा रहाणे ने 33 रन बनाए, विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने 32 रन की पारी खेली.
आरसीबी की गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के गेंदबाजों की बात करें तो बंगलुरू की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला.
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले श्रेयस गोपाल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.